जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को भूसा लदे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से चार वर्षीय मासूम और बोगा ट्राली से कुचलकर दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मौत की खबर मिलने पर परिजन बिलख पड़े। करंडा : सुआपुर गांव के पास नंदगंज की ओर से जमानिया जा रही तेज रफ्तार बोगा ट्राली ने बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक पर बोगा का पहिया चढ़ जाने से उस पर सवार चंदौली निवासी अजय प्रजापति उर्फ अलियार (43) और तिवारीपुर निवासी शेखर प्रजापति (22) की मौत हो गई। दोनों नंदगंज की ओर किसी काम से जा रहे थे। घटना के बाद चालक बोगा ट्राली मौके पर खड़ाकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा और परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी। मरदह : जंगीपुर थाना क्षेत्र के रजईपुर गांव निवासी गौतम कुमार राम का छोटा पुत्र समर उर्फ छोटू (4 वर्ष) चार दिन पूर्व अपनी बुआ मेनका देवी पत्नी बृजेश राम के साथ हैदरगंज गांव के सिपाही के पूरा दलित बस्ती में आया हुआ था। सुबह 10 बजे बृजेश राम के दरवाजे पर ट्रैक्टर ट्राली से भूसा उतारा जा रहा था। इसी दौरान चालक ट्रैक्टर को आगे-पीछे कर रहा था, तभी ट्राली के चक्के की चपेट में आने से समर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण उसे फौरन लेकर जिला अस्पताल मऊ पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके की नजाकत देख चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा। समर उर्फ छोटू की माता संगीता देवी, पिता गौतम राम, बड़ा भाई सत्यम राम बिलखते रहे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि पिता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वाहन पुलिस के कब्जे में है। आरोपी चालक की तलाश जारी है।