मेयर के लिए नगर निगम मुख्यालय जबकि पार्षद के लिए शहर में पर्चा दाखिला के लिए पांच केंद्र

नगर निकाय चुनाव के लिए मंगलवार से पर्चा भरा जाना है। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने तैयारियों को लेकर एक दिन पहले से अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। डीएम अपनी टीम के साथ नगर निगम समेत सभी केंद्र का दौरा किया जहां से फॉर्म मिलने हैं। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक मेयर और पार्षद पद के लिए फॉर्म दिए जाएंगे।
मेयर के लिए नगर निगम के त्रिलोक नाथ सभागार पर्चा दाखिल किया जा रहा है। लखनऊ में 1960 से मेयर का पद बना हुआ है। हालांकि पहले इसे नगर प्रमुख के नाम से जाना जाता था साल 2002 में इसको मेयर नाम दिया गया। पार्षदों के लिए नगर निगम जोन एक कार्यालय में तीन रूम आवंटित किए गए हैं जहां पर्चा दाखिल किया जा सके। इसके अलावा स्मृति उपवन के कंट्रोल रूम, पार्किंग व्यवस्था व रवानगी काउंटर आदि भी तैयार किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की कार्यालय के दोनों ओर 100-100 मीटर की दूरी पर एंट्री पॉइंट बनाकर बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित किया जाएगा। नाम निर्देशन के लिए प्रत्येक कमरे में 1 आरओ, 2 एआरओ व 1 आरओ को रिजर्व में रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की एक आरओ के द्वारा 4 वार्डों के प्रत्याशियों का नाम निर्देशन दाखिल कराया जाएगा।
नामांकन 11 से 17 अप्रैल तक चलेगा। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया में कोविड प्रोटोकॉल का भी कड़ाई से अनुपालन कराने के दिए निर्देश है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल व्यवस्था व बैरिकेडिंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की कराई जाएगी वीडियोग्राफी, CCTV कैमरों के द्वारा निगरानी की जाएगी। रविवार को भी पर्चा दाखिल करने संबंधित काम होगा।