भारतीय प्रोस्थोडॉन्टिक्स सम्मेलन यूपी राज्य का समापन 9 अप्रैल 2023 को हुआ I
स्विट्ज़रलैंड की वक्ता डॉ. सारा कदीर ने मुंह की विभिन्न समस्याओं और टी स्कैन द्वारा इसके मूल्यांकन पर चर्चा की। Occlusion की समस्या से दांत खराब हो जाते हैं और बाद में टेम्पोरोमैंडिबुलर जॉइंट (टीएमजे) में समस्या होती है।
दंत परिषद सदस्य उ प्र प्रो. डॉ. कमलेश्वर सिंह ने दिन में दो बार ब्रश करने का महत्व बताया। टूथब्रश और टूथपेस्ट भी अच्छे मौखिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सॉफ्ट ब्रिसल वाले टूथ ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए और इसे 3 महीने के बाद बदल देना चाहिए। टूथपेस्ट Abrasive कण से मुक्त होना चाहिए क्योंकि इससे दांतों में घिसाव और घर्षण होता है।
आयोजन सचिव डॉ. पूरणचंद एवं डॉ. बालेन्द्र सह-संगठन सचिव ने प्रतिनिधियों को प्रस्तुतिकरण एवं प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र वितरित किया। रोशिता कार्की, दीपशिखा त्रिपाठी, प्रशांत मेहरोत्रा और आकांशा डोभाल ने जीता सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार। सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का पुरस्कार रागिनी पांडे और अनिकेत माने ने जीता।
डॉ रघुवर दयाल सिंह ने भारतीय प्रोस्थोडॉन्टिक्स यूपी राज्य के समापन समारोह और वार्षिक आम सभा की बैठक का संचालन किया।