इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हराया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 197 रन बनाए। 198 रन का टारगेट चेज करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन ही बना सकी।
मैच में क्रिज पर टिके हेटमायर आखिरी ओवर में आउट हो गए। अश्विन ने धवन को मांकडिंग रनआउट की चेतावनी दी। मैच में कई ऐसे मोमेंट्स रहे, जिन्हें देखकर फैंस रोमांचित हो उठे
राजस्थान को जीत के लिए 3 बॉल पर 13 रनों की दरकार थी और हेटमायर विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे। सभी को लग रहा था कि राजस्थान मैच जीत जाएगा। सैम करन ने 5वें स्टंप पर यार्कर बॉल डाली, जिसे हेटमायर ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला और पहला रन तेजी से पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए लौटे, लेकिन नॉन स्ट्राइकर जुरेन ने रन लेने से इंकार कर दिया, तब तक हेटमायर क्रीज से दूर निकल आए थे, हेटमायर वापसी करने का प्रयास करते उससे पहले शाहरुख खान के थ्रो पर सैम करन ने उन्हें रनआउट कर दिया।2. अश्विन ने धवन को मांकडिंग रनआउट की चेतावनी दी
पंजाब की पारी के 7वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन के पास नॉन स्ट्राइक पर शिखर धवन को मांकडिंग रनआउट करने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और बाद में धवन ने 56 बॉल पर 87 रनों की पारी खेली। जब अश्विन ने धवन को जीवनदान दिया, तब धवन 14 गेंद पर 15 रन बनाकर खेल रहे थे। अश्विन ने उन्हें क्रीज में रहने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।चार साल पहले 2019 में अश्विन ने बटलर को मांकडिंग पर रनआउट किया था। तब खूब विवाद हुआ था। इसी रनआउट के बाद से पंजाब और राजस्थान टीम के बीच राइवलरी बढ़ने लगी।
पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह अपना पहला अर्धशतक पूरा कर चुके थे और 34 गेंद में 60 रन बनाकर खेल रहे थे। धवन भी उनका साथ दे रहे थे। दोनों के बीच 58 गेंदों पर 90 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। ऐसा लग रहा था यह जोड़ी पंजाब का स्कोर 250 के करीब पहुंचा देगी, तभी जेसन होल्डर ने 10वें ओवर की तीसरी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, जिसे प्रभसिमरन ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला। बॉल कुछ देर हवा में रही और 33 यार्ड सर्कल के पास गिरने लगी। बॉल जमीन पर गिरती उससे पहले लॉन्ग ऑफ में खड़े जोस बटलर ने 20 से 22 मीटर की दौड़ लगाई और एक लंबी छलांग के साथ बॉल तक पहुंचे और उसे कैच कर लिया।
पंजाब की पारी के 11वें ओवर में बटलर ने ओपनर प्रभसिमरन सिंह का लॉन्ग ऑफ बाउंड्री से करीब 22 मीटर आगे आकर कैच लपका।
बटलर ने दूसरा कैच पंजाब की पारी के आखिरी ओवर में पकड़ा। जब शाहरुख खान ने जेसन होल्डर की बॉल को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला। बटलर करीब 20 मीटर आगे आए और बॉल को कैच कर लिया।
90 रन पर प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद भानुका राजपक्षे खेलने आए। श्रीलंकाई बल्लेबाज ने एक रन ही बनाया था कि 10वें ओवर में धवन का एक शॉट उनके दाहिने हाथ की बांह पर लगा। शॉट इतना तेज था कि राजपक्षे मैदान पर ही बैठ गए। ऐसे में उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।
इंडियन प्रीमियर लीग में 5 दिन के बाद 7 मैच पूरे हो चुके हैं। शुरुआती ट्रेंड में विदेशी प्लेयर्स और रिस्ट स्पिनर्स का बोलबाला रहा। युवा भारतीय खिलाड़ी जैसे रवि बिश्नोई ने गेंदबाजी से प्रभावित किया। वहीं ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन और तिलक वर्मा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी ख
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंग्लैंड के जेसन रॉय को टीम में शामिल किया है। KKR ने जेसन रॉय को IPL 2023 के लिए 2.8 करोड़ रुपए में साइन किया है। KKR के श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जबकि बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सीजन के लिए अपनी अनुपलब्धता की पुष्टि की है।