नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का उद्घाटन 31 मार्च 2023 को हुआ है। इस कल्चरल सेंटर के उद्घाटन में देश और दुनियाभर की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। टॉम हॉलैंड, जैंड्या, गीगी हदीद जैसी इंटरनेशनल हस्तियों ने भी कल्चरल सेंटर के पिंक कारपेट पर वॉक कर दुनियाभर की नजरें इस सेंटर पर टिका दीं।
ये कल्चरल सेंटर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यहां नीता अंबानी भारतीय कला को एक स्टेज देकर दुनियाभर तक पहुंचाना चाहती हैं। इस सेंटर को भव्य बनाने के लिए इसके एक ग्रैंड थिएटर एरिया में 8400 से ज्यादा स्वारोवस्की क्रिस्टल का इस्तेमाल किया गया है।
NMACC का उद्घाटन 31 मार्च को हुआ है। इस दौरान इंडियन सेलिब्रिटी रजनीकांत, शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदाना, प्रियंका चोपड़ा समेत कई हस्तियों ने पिंक कारपेट पर वॉक कर देशभर के लोगों का ध्यान इस सेंटर की तरफ खींचा। इस इवेंट में हॉलीवुड और दुनियाभर की भी आर्ट से जुड़ी कुछ हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें स्पाइडर मैन फेम एक्टर टॉम हॉलैंड, जैंड्या, गीगी हदीद, निक जोनस खास तौर पर इसी इवेंट के लिए भारत आए हैं।
राजनीति से जुड़े नामी लोग डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी इस इवेंट का हिस्सा बने।
कार्यक्रम में सद्गुरु जग्गी वासुदेव, स्वामी नारायण, राधानाथ स्वामी, रमेश भाई ओझा, स्वामी गौर गोपाल दास जैसे अध्यात्म से जुड़े लोग भी पहुंचे थे।
नीता अंबानी ने 6 साल की उम्र से भरतनाट्यम सीखना शुरू किया था, जो समय के साथ उनके जीवन का अहम हिस्सा बना रहा है। भरतनाट्यम नीता अंबानी के लिए मेडिटेशन की तरह है। नीता को कला से खास लगाव है, ऐसे में उन्होंने एक ऐसे कल्चरल सेंटर का सपना देखा जो कला प्रदर्शन करने वालों, कला प्रेमियों और इससे जुड़े रहने वालों को एक कॉमन जगह दे सके। ये उनका सालों से ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है, जिसे पूरा करने में नीता अंबानी की मदद उनकी बेटी ईशा अंबानी ने की है। इस कल्चरल सेंटर में कला से जुड़ी हर चीज होगी, जिससे भारतीय कला को ग्लोबली पहचान मिल सके।
इस कल्चरल सेंटर में रोजाना संगीत, नृत्य, डिजाइनिंग, फैशन, क्राफ्ट से जुड़े सेमिनार, प्रोग्राम और अवॉर्ड रखे जाएंगे, जिनके लिए अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग टिकट प्राइस निर्धारित किए जाएंगे। आम जनता इस कल्चरल सेंटर में टिकट लेकर अपने पसंदीदा प्रोग्राम देख सकेगी। वहीं आर्ट को बढ़ावा देने के लिए इन सभी प्रोग्राम्स को बच्चों, सीनियर सिटीजन और स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त रखा गया है।
NMACC को वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ तैयार किया गया है, जिसे 5 अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। यहां द ग्रैंड थिएटर, द स्टूडियो थिएटर, द क्यूब, आर्ट हाउस और धीरूभाई अंबानी स्क्वायर है।
द ग्रैंड थिएटर एक तरह का ग्रैंड ऑडिटोरियम है जहां कल्चरल प्रोग्राम के लिए स्टेज और बैठने के लिए 2000 सीटों की व्यवस्था है। इस ग्रैंड थिएटर को गोल्डन और रेड थीम पर तैयार किया गया है, जहां बैठने के लिए फ्लोर सिटिंग के अलावा दो बड़ी बालकनी हैं। इस जगह को भव्य बनाने के लिए 8500 से ज्यादा स्वारोस्की क्रिस्टल इस्तेमाल किए गए हैं। यहां 18 डायमंड बॉक्स भी बनाए गए हैं।
ये एक मिनी ऑडिटोरियम की तरह है जहां एक साथ 250 गेस्ट आ सकते हैं। इसे खास तौर पर छोटे कल्चरल प्रोग्राम के लिए तैयार किया गया है, जहां एक मिनी स्टेज भी बनाया गया है। लो लाइटिंग के साथ यहां डांस, म्यूजिक, प्ले और इवेंट हो सकते हैं।
ये क्यूब शेप का एक इंटीमेट स्पेस है, जहां 125 गेस्ट के लिए बैठने की व्यवस्था है। इसे खास तौर पर वर्कशॉप और सेमिनार के लिया तैयार किया गया है। इस जगह में तीन तरफ सिटिंग है, जहां किसी भी तरह का स्टेज नहीं है।
ये चार मंजिल में फैला 16000 स्क्वायर फीट का एरिया है, जहां नेशनल और ग्लोबल लेवल का विजुअल आर्ट शोकेस किया जा सकता है। ये जगह को खास तौर पर आर्ट से जुड़ी प्रदर्शनी के लिए तैयार किया गया है।
ये कल्चरल सेंटर का बाहरी एरिया है, जहां एक विशाल फाउंटेन तैयार किया गया है। इस फाउंटेन को आग, पानी, संगीत, रोशनी की थीम पर तैयार किया गया है, जो विजिटर्स को कभी ना भूलने वाला अनुभव देता है। इसे फाउंटेन ऑफ जॉय नाम दिया गया है। इसे 392 नोजल, 664 एलईडी लाइट, 8 फायर शूटर और 45 फीट तक जाने वाले वाटर जेट के साथ तैयार किया गया है।
कल्चरल सेंटर में 3 अप्रैल से रोजाना 30 मिनट का फाउंटेन शो होगा, जिसका समय शाम 7ः30 से 8ः00 बजे तक है। फाउंटेन शो शुरू होने से 60 मिनट पहले इस जगह के गेट खोले जाएंगे। यहां केवल बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और जरूरतमंद लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
इस कल्चरल सेंटर में रोजाना आर्ट से जुड़े कई प्रोग्राम होने वाले हैं, जिनके लिए टिकट की कीमत फिलहाल 199 से लेकर 500 रुपए तक है। आने वाले दिनों में कई प्रोग्राम पहले से ही शेड्यूल हैं, जिनमें से कई शोज पहले ही हाउसफुल हो चुके हैं।
कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत नीता अंबानी की परफॉर्मेंस से हुई थी। नीता ने रघुपति राघव राजा राम गाने पर भरतनाट्यम परफॉर्मेंस दी।
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी इस इवेंट में पत्नी श्लोका अंबानी के साथ पहुंचे। श्लोका अंबानी ने बेबी बंप के साथ इवेंट में पोज दिए।
इस इवेंट में शाहरुख खान की पत्नी गौरी, बेटा आर्यन, बेटी सुहाना भी पहुंचे थे। पैपराजी को पोज देते हुए वहां सलमान खान भी पहुंच गए और उन्होंने शाहरुख के परिवार के साथ पोज दिए।
ओपनिंग सेरेमनी के दूसरे दिन एक मेट गाला नाइट रखी गई थी, जिसमें ज्यादातर सेलेब्स इंडियन आर्ट और कल्चर को शोकेस करते हुए डिजाइनर ड्रेसेस पहनकर पिंक कारपेट में पहुंचे। हॉलीवुड एक्ट्रेस जैंड्या ने भी इस दौरान नीले और गोल्डन रंग की साड़ी पहनी थी।
गीगी हदीद ने सफेद और गोल्डन साड़ी में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। पहले दिन गीगी ने राहुल मिश्रा का डिजाइनर आउटफिट पहना था, वहीं उनका साड़ी लुक अबू जानी संदीप खोसला ने तैयार किया था।
इवेंट में वरुण धवन ने परफॉर्म करते हुए गीगी हदीद को स्टेज पर बुलाया और उन्हें गोद में उठा लिया। जीजी के एक्सप्रेशन से वो थोड़ी असहज नजर आईं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोग वरुण के इस एक्शन की निंदा कर रहे हैं। हालांकि वरुण ने सफाई में कहा है कि वो एक प्लान किया हुआ एक्शन था।
आलिया भट्ट ने पहले दिन रिया कपूर द्वारा डिजाइन की हुई सिल्वर साड़ी पहनी थी, वहीं दूसरे दिन उन्होंने एली साब ककी सिल्वर-गोल्डन ड्रेस पहनी थी। इस दौरान आलिया ने रश्मिका मंदाना के साथ नाटू-नाटू गाने पर भी डांस परफॉर्मेंस दी।
कैफी और मैं- शबाना आजमी 10-11 अप्रैल को द स्टूडियो थिएटर में अपने पिता कैफी आजमी की लव स्टोरी को प्रेजेंट करने वाली हैं, जिसे उनके पति जावेद अख्तर ने लिखा है। ऐसे ही अनुपम खैर भी प्ले कुछ भी हो सकता है प्रेजेंट करेंगे। आने वाले दिनों में इनके अलावा कई बड़ी हस्तियों और कला से जुड़े लोग इस कल्चरल सेंटर के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।