किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के दो डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। इसमें जनरल सर्जरी विभाग के डॉ. अरशद अहमद और गेस्ट्रो मेडिसिन विभाग में तैनात डॉ. अंकुर शामिल हैं। डॉक्टरों के इस्तीफे से मरीजों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
जनरल सर्जरी विभाग के डॉ. अरशद अहमद को पाइल्स, फिशर समेत दूसरी गंभीर बीमारियों के इलाज में महारथ हासिल है। आम तौर पर रोजाना OPD में 250 से 300 मरीज देखते हैं। वहीं एक साल से ज्यादा तक यानी 2024 तक ऑपरेशन की वेटिंग है।
डॉ.अरशद के पास देश भर से मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। यही नहीं विदेश से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं। रात आठ से नौ बजे तक ओपीडी और ऑपरेशन की प्रक्रिया चलती है। डॉ. अरशद ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि डॉ. अरशद ने KGMU छोड़ने की कोई ठोस वजह नहीं बताई है। व्यक्तिगत कारणों से छोड़ने की बात कही है।
वही गेस्ट्रो मेडिसिन विभाग में तैनात डॉ. अंकुर की SGPGI में नियमित तैनाती हो गई है। लिहाजा उन्होंने भी KGMU को छोड़ दिया है।