मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लोक भवन में कैबिनेट बैठक होगी। प्रदेश सरकार OBCआरक्षण के लिए अध्यादेश समेत युवाओं को टैबलेट-स्मार्ट फोन बांटने और उसकी खरीद प्रक्रिया के फैसलों पर मुहर लगा सकती है। बैठक में औद्योगिक विकास विभाग के कई प्रस्तावों के साथ गेहूं खरीद नीति के तहत एक अप्रैल से गेहूं खरीद को भी मंजूरी दी जाएगी।
कैबिनेट बैठक में विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत निशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण अन्तिम बिड अभिलेख को मंजूरी पर मुहर लगना तय है। लघु, कुटीर और हथकरघा इकाइयों के सामान खरीद पर भी निर्णय होगा। स्टेट अर्बन डिजिटल मिशन के लिए एमओयू नियमावली को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ ही गन्ना विकास योजना में दरों में बदलाव संबंधी प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है। सरकारी विभागों में लघु, कुटीर और हथकरघा इकाइयों द्वारा तैयार वस्त्रों की खरीद पर भी मंजूरी मिल सकती है।