विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में आज टूर्नामेंट का पहला नॉकआउट मुकाबला होगा। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच शाम 7:30 बजे से एलिमिनेटर मैच शुरू होगा। दिल्ली कैपिटल्स 5 टीमों के पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहकर फाइनल में पहुंची।
अब एलिमिनेटर जीतने वाली टीम 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ फाइनल खेलेगी। आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में सफर, उनकी टॉप परफॉर्मर, टूर्नामेंट की टॉप परफॉर्मर,
मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट की शुरुआत ही गुजरात जायंट्स के खिलाफ 143 रन की जीत के साथ की थी। टीम ने इसके बाद लगातार 4 मुकाबले और जीते। टीम का विजय रथ यूपी वॉरियर्ज ने ही तोड़ा। 18 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को यूपी ने 5 विकेट से जीता। इसके बाद मुंबई को दिल्ली ने भी 9 विकेट से हराया।
लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराया और पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर फिनिश किया।
यूपी वॉरियर्ज ने टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत तो गुजरात के खिलाफ 3 विकेट की रोमांचक जीत के साथ की। लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम को दिल्ली ने 42 रन से हरा दिया। तीसरा मैच यूपी ने बेंगलुरु के खिलाफ जीता, लेकिन चौथे और पांचवें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आखिरी 3 मुकाबलों में से 2 में जीत की जरूरत थी। टीम ने गुजरात और मुंबई पर लगातार मैचों में जीत दर्ज की और प्लेऑफ में जगह बनाई। हालांकि टीम को लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी।
WPL के लीग स्टेज में दोनों टीमें अब तक 2 बार भिड़ीं। 12 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में यूपी ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 17.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया। 18 मार्च को दोनों टीमें इस बार डीवाई पाटिल स्टेडियम में भिड़ीं। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई 127 पर ऑलआउट हो गई। यूपी ने 19.3 ओवर में 5 विकेट से मैच जीत लिया।
दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच जीता। दोनों ने ही टारगेट का पीछा किया और जीत हासिल की। ऐसे में डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक बार फिर होने वाला दोनों के बीच मैच बहुत रोमांचक होने की उम्मीद है।
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच पर शुरुआत में खूब रन बने, लेकिन बाद में यहां स्पिन को मदद मिलने लगी और रन बनना भी कम हुए। पिच पर स्पिन को मदद मिलने की आशंका है। यहां का औसत स्कोर भी 130 रन ही है। दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ पिछले मुकाबले चेज करते हुए जीते थे, ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना ही पसंद करेंगी।
देश भर में पिछले दिनों बारिश हो रही थी, लेकिन अब मौसम पूरी तरह साफ हो चुका है। नवी मुंबई में शुक्रवार को बारिश नहीं होगी। रात का टेम्परेचर 28 से 31 डिग्री के बीच रहेगा
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेली मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, इजाबेल वॉन्ग, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता और साइका ईशाक।
यूपी वॉरियर्ज: एलिसा हीली (विकेटकीपर और कप्तान), श्वेता सेहरावत, देविका वैद्य, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टन, दीप्ति शर्मा, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।