शाहिद अफरीदी ने भारत के प्रधानमंत्री को जालिम कहा:कश्मीर के सवाल पर नाम लिए बगैर बोले- ‘जहां जालिम होगा, उसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा’

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जालिम कहा है। 43 साल के अफरीदी इस समय दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। फाइनल से पहले जब अफरीदी से कश्मीर के हालात और भारत के प्रधानमंत्री पर उनके बयान के बारे में पूछा गया तो अफरीदी ने कहा, ‘दुनिया में जहां जालिम होगा, मैं उसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा। फिर चाहे वह किसी भी देश और धर्म का हो।’

सोमवार को इस पूर्व क्रिकेटर के बयान का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट हुआ, जिस पर भारतीय उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।

पहले पढ़िए अफरीदी का पूरा बयान…
‘मेरी एक सेम चीज है, अगर दुनिया में कहीं जालिम आदमी होगा और कहीं मजलूम होगा, जिसके ऊपर जुल्म होगा, चाहे किसी भी रिलीजन से हो मैं हमेशा बात करूंगा। नो डाउट मैंने कश्मीर के हालात पर हमेशा बात की है, अगर कोई नॉन मुस्लिम होगा, वो पाकिस्तान में होगा, इंडिया या दुनिया के किसी भी कोने में होगा जालिम, जालिम ही होता है, मजलूम, मजलूम ही होगा।’

इससे पहले अफरीदी एक फैन को तिरंगे पर ऑटोग्राफ देते दिखे थे। उसके बाद उन्हें भारतीयों ने सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया।