ढाई करोड़ में बिक रहा है पिद्दी सा घर! न तो आती है बिजली न ही पानी, रास्ता भी है बंजर

ब्रिटेन की ये प्रॉपर्टी चर्चा में बनी हुई है क्योंकि आमतौर पर ऐसे घर के लिए शायद ही कोई इतने पैसे खर्च करना चाहेगा.

इंसान सबसे पहले कनेक्टिविटी और मूलभूत सुविधाओं के बारे में सोचता है, जो इस घर के साथ बिल्कुल नहीं आती हैं. ये वीरान-बंजर जगह पर है और इसके आसपास कुछ भी नहीं है. हालांकि इसकी कीमत सुनकर आपका दिमाग खराब हो जाएगा. उत्तरी इंग्लैंड में बना ये मकान ‘यॉर्कशायर कॉटेज’ नाम से जाना जाता है. हैरत की बात ये है कि इस तक पहुंचने के लिए न तो कोई सड़क है और न ही कोई आसपास रहता है. ऐसी सुनसान जगह बने हुए मकान की कीमत 3 लाख डॉलर यानि करीब ढाई करोड़ रुपये रखी गई है. हालांकि अब इस पर 50 हज़ार का डिस्काउंट दिया जा रहा है और मकान 2 करोड़ रुपये में बिक जाएगा. अभी हैरान मत होइए क्योंकि आगे भी बहुत सी चीज़ें हैं, जो आपको आश्चर्य में डालेंगी. इस मकान तक पहुंचने के लिए आपको 20 मिनट की ट्रेकिग करनी होगी क्योंकि इससे पहले कोई पार्किंग नहीं है. ये रास्ता भी बंजर और पथरीला है. जितनी बार घर से निकलेंगे, एक्सरसाइज़ मुफ्त में होगी. अब बात घर की सुख-सुविधाओं को लेकर करते हैं. दरअसल इस घर के साथ कोई सुविधा आती ही नहीं है. मकान में सिर्फ 3 कमरे हैं और डेल्स नेशनल पार्क की पहाड़ियों के बीच मौजूद है. यहां पर एक ज़माने में रेलवेकर्मी रहा करते थे और आज भी ये जगह रेलवे की ही देखरेख में है. यहां पहुंचने के लिए क्वाड बाइक से अच्छा दूसरा कोई विकल्प नहीं है.