लक्ष्मीबाई कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली में विश्व गौरिया दिवस मनाया गया

सोमवार को को लक्ष्मीबाई कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली में विश्व गौरिया दिवस मनाया गया इस मौके पर कल्चर प्रोग्राम एवं गौरैया बचाओ अभियान के तहत बच्चों को जागरूक किया गया इस अवसर पर पोयम , निबंध एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया उत्कृष्ट बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रत्यूष वत्सला एवं योगेंद्र कुमार मानद पशु कल्याण अधिकारी AWBI ने भी बच्चों को संबोधित किया ओर बच्चो को कहा कि गोरियां के लिए अपने ओर अपने परिवार के सदस्य के जन्मदिन पर लकड़ी का खोंसला जरूर लगाएं जिनसे गौरिया की लगातार कम होती संख्या को बढ़ाया जा सके इस कार्यक्रम वॉइस ऑफ नेचर सोसाइटी के पदाधिकारी अमन , व्यास कुमार इंद्र सोनी, उदयभान, अनिल चौधरी , राम निवास यादव , जय नाथ ,पूनम रानी , रेखा बेरी, संजय महापात्रा,वीरेंद्र कुमार , मंजू , गौरव आनंद ,विक्रम बागरी , इन सब ने भी बच्चो को जागरूक किया