बलिया ; जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलिया के प्रभारी उप प्राचार्य डॉ सुमित कुमार भास्कर द्वारा कला प्रदर्शनी का लोकार्पण

दिनांक 17 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार, बलिया के प्रेक्षागृह में नवाचार उत्सव एवं टी एल एम मेला का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवा इनार बलिया एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बलिया श्री मनिराम सिंह के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती का माल्यार्पण करने के पश्चात हुआ । प्रतियोगिता में जिले के प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र से अध्यापकों ने प्रतिभाग किया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने नवाचार एवं शून्य निवेश से संबंधित अपने-अपने T L M को प्रस्तुत किया । सभी का प्रस्तुतीकरण बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय था l प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्री जानू राम, प्रवक्ता (शिक्षा शास्त्र ), श्रीमती संगीता यादव, प्रवक्ता (गृह विज्ञान), मोहम्मद अशफाक, प्रवक्ता ( कला) ने प्रतियोगिता के मानकों को ध्यान में रखते हुए गहनता पूर्वक अवलोकन किया और अपना निर्णय प्रस्तुत किया, जिसमें प्रथम स्थान अंचल, प्राथमिक विद्यालय चक कटियारी, रसड़ा, द्वितीय स्थान निवेदिता अग्रवाल, उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंडारी बेलहरी, एवं तृतीय स्थान अंजली तोमर, प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर, हनुमान गंज ने प्राप्त किया । कार्यक्रम प्रभारी श्री राम प्रकाश प्रवक्ता, (सामाजिक विज्ञान) एवं सुश्री शाइस्ता अंजुम, प्रवक्ता(उर्दू) के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ । सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण प्रभारी श्री राम यश, प्रवक्ता (समाजकार्य ) ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं अपने विचारों को प्रस्तुत किया तथा सबको सकारात्मक सोच और नई ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया । श्री देवेंद्र कुमार सिंह, प्रवक्ता (मनोविज्ञान ) ने पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा की l कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में डायट के सभी प्रवक्ताओं डॉ सुमित कुमार भास्कर, श्री अविनाश कुमार सिंह, श्री अनुराग यादव, श्री भानुप्रताप सिंह, श्री हलचल चौधरी एवं सभी लिपिक वर्ग का सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम प्रभारी श्री राम प्रकाश जी ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विजेताओं के साथ सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाये दी और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से अध्यापकों में सृजनात्मक कौशल का विकास एवं नए नए विचारों का सृजन होता है जिससे बच्चों को सरलता एवं सुगमता पूर्वक शिक्षण कार्य कराया जा सके

दिनांक 18 /03/ 2023 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार, बलिया के प्रेक्षागृह में निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में वित्तीय वर्ष 2022 -23 में कला उत्सव – 2023 के अवसर पर सृजनोत्सव कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डायट के वरिष्ठतम प्रवक्ता/ प्रभारी उप प्राचार्य डॉ सुमित कुमार भास्कर के द्वारा किया गया। डॉ सुमित भास्कर ने कक्षा -कक्ष में कला के महत्व को बताते हुए कहा कि कला के माध्यम से किसी भी विषय वस्तु को बच्चों के समक्ष बहुत ही आसानी से प्रस्तुत कर सकते हैं और उसे समझा सकते हैं उन्होंने यहां तक कहा कि कला एक विषय ही नहीं बल्कि कला जीवन की अनुकृति है ।
कला सृजनोत्सव प्रदर्शनी महोत्सव का समस्त कार्यक्रम डॉ मुहम्मदअशफाक, नोडल ( कार्यक्रम ) देख -रेख में प्रारंभ हुआ । डॉ अशफाक ने बताया कि यह कला प्रदर्शनी तीन दिवस ( दिनांक – 18 -20 मार्च 2023 )तक चलेगा । कार्यक्रम के प्रारंभ में समस्त शिक्षा क्षेत्र बलिया से आए हुए शिक्षक / कला अनुदेशक/शिक्षामित्र गणों के द्वारा अपने कला का प्रदर्शन किया गया तथा अतिथि गणों के द्वारा उसका अवलोकन किया गया कार्यक्रम में चार चाँद लगाने का कार्य संजय कुमार अध्यापक और उनकी टीम के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री जानू राम ( प्रवक्ता ) एवं श्री राम यश , प्रभारी सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण विभाग द्वारा किया गया । कार्यक्रम में श्री राम प्रकाश (प्रवक्ता ), देवेंद्र कुमार सिंह (प्रवक्ता ), श्रीमती संगीता यादव (प्रवक्ता ) के साथ अन्य शिक्षक गण एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे।