उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वाली एक लड़की ने पहले तो कोर्ट मैरिज की और फिर घरवालों की मर्जी से राजस्थान के एक लड़के से अरेंज मैरिज की. शादी के बाद पूरे रीति रिवाज के साथ दुल्हन की विदाई हुई. दूल्हे के साथ कार में सवार नई नवेली दुल्हन ससुराल के लिए निकली थी लेकिन 400 किलोमीटर का सफर करने के बाद वह बीच रास्ते से फरार हो गई. दुल्हन वापस अपने मायके लौटकर आई. उधर दूल्हा भी अपने घर लौट गया.
जानकारी के मुताबिक, यूपी के बनारस की रहने वाली वैष्णवी की शादी राजस्थान के बीकानेर में रहने वाले रवि के साथ हुई थी. रवि गुरुवार को बीकानेर से बारात लेकर बनारस पहुंचा. दूल्हा-दुल्हन ने घरवालों की मर्जी से पहले बनारस कोर्ट में शादी की और फिर हिंदू रीति रिवाज के साथ 7 फेरे लिए. इसके बाद घरवालों ने दुल्हन वैष्णवी की विदाई की. विदा होने के बाद वैष्णवी 7 घंटे का सफर तय करके बनारस से 400 किमी दूर कानपुर के सरसौल के पास पहुंची होंगी. इस दौरान उसे पता चला कि अभी ससुराल 900 किमी और दूर है.
पुलिस के सामने जोर-जोर से रोने लगी दुल्हन
यह पता लगते ही दुल्हन का दिमाग घूम गया और उसने गाड़ी का रुकने का इंतजार किया. इस दौरान दूल्हे ने सरसौल के पास पेट्रोल भरवाने के लिए कार रुकवाई और चाय नाश्ता करने की इच्छा जताई. रवि और रिश्तेदार जब कार से नीचे उतरकर नाश्ता करने गए तो कार में बैठी दुल्हन उतरकर भाग गई और वहां नजदीक खड़ी पुलिस पीसीआर के सामने जोर-जोर से रोने लगी. पुलिस ने जब दुल्हन वैष्णवी से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये लोग मुझे शादी करके राजस्थान ले जा रहे हैं. इन्होंने पहले बताया था कि ये लोग इलाहाबाद रहते हैं, लेकिन अब राजस्थान के बीकानेर ले जा रहे हैं. दुल्हन ने पुलिस को बताया कि बनारस से आते-आते में 7 घंटे के सफर में थक गई हूं. अब मुझे आगे नहीं जाना. मुझे इतनी दूर शादी नहीं करनी है. मैं अपनी मां के पास वापस जाना चाहती हूं. इसके बाद पुलिस ने दूल्हे को बुलाया तो उसने कोर्ट मैरिज के कागज दिखा दिए. दूल्हे ने बताया कि मैं बीकानेर रहता हूं इसकी दुल्हन और उसके परिवार को पूरी जानकारी थी. इसके बाद पुलिस ने लड़की की मां से फोन पर बात की. दुल्हन की मां ने बताया कि उसके पति नहीं हैं एक रिश्तेदार के कहने पर उन्होंने शादी की. अगर मेरी बेटी इतनी दूर नहीं जाना चाहती तो उसे घर छुड़वा दीजिए हम शादी तोड़ देंगे. इसके बाद पुलिस ने दुल्हन को बनारस और दूल्हा को वापस राजस्थान भेज दिया.