कानपुर-लखनऊ समेत कई शहरों में शराब बिक्री के रिकॉर्ड टूटे, गाजियाबाद में पी गए 40 करोड़ की शराब

दिल्ली से सटे जिला गाजियाबाद में इस होली पर करीब 40 करोड़ रुपए की शराब बिक गई। 1 मार्च से 7 मार्च तक शराब बिक्री का जो डेटा आया है, वो चौंकाने वाला है। इस बार बिक्री के सारे रिकॉर्ड टूट गए। 17.92 करोड़ रुपए की अंग्रेजी शराब, 13.67 करोड़ रुपए की देशी शराब और 7.81 करोड़ रुपए की बियर लोग पी गए। 8 मार्च को होली के चलते सारे ठेके बंद रहे, इसलिए लोगों ने एडवांस में खरीदकर होली स्टॉक रख लिया था।
आबकारी विभाग के मुताबिक, पिछले साल की अपेक्षा इस बार शराब बिक्री करीब-करीब दोगुना ज्यादा हुई है। साल-2022 के पूरे मार्च महीने में करीब 80 करोड़ रुपए की शराब-बियर बिक्री हुई थी। इस बार साल-2023 के मार्च के शुरुआती सात दिन में ही करीब 40 करोड़ रुपए की बिक्री हो चुकी है। इसलिए आबकारी विभाग को उम्मीद है कि मार्च खत्म होते-होते पिछले साल की बिक्री का रिकॉर्ड टूट जाएगा।
गाजियाबाद के जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया, यहां पर शराब और बियर बिक्री की 513 दुकानें हैं। सबसे ज्यादा बिक्री 6 और 7 मार्च को हुई है। अभी मार्च महीने के 20 दिन बाकी हैं। जैसे-जैसे गरमी बढ़ेगी, वैसे-वैसे ठंडी बियर की बिक्री में उछाल आएगा।
गाजियाबाद के पड़ोसी जिले नोएडा में होली के पहले दो दिन 6-7 मार्च को ही 14 करोड़ रुपए की शराब बिक गई। सवा 4 लाख डब्बे बियर और 1 लाख 35 हजार बोतलें शराब बिकी। देसी शराब के भी करीब 10 लाख पाउच इन दो दिनों में बिके हैं। नोएडा में पिछले साल साढ़े 11 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी। यानि इस बार शराब बिक्री में और उछाल आया है। कानपुर में करीब 50 करोड़ और लखनऊ में 23 करोड़ रुपए की शराब लोग होली पर गटक गए।