एक सिरिंज से लगाया गया था एटा में कई मरीजों को इंजेक्शन, डिप्टी सीएम ने 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

यूपी के एटा मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आने के बाद से चिकित्सा महकमें में हड़कंप मचा हैं। एक ही सिरिंज से कई मरीजों को इंजेक्शन लगाने के मामले को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
चिकित्सा महाविद्यालय में एक ही सिरिंज से कई मरीजों को इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा है। इंजेक्शन लगवाने वाले एक बच्चे की रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव आ गई है। ऐसे में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य और अधीक्षक को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मामले में दोषी चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यदि आरोप सही है तो उस दिन जितने भी मरीजों को इंजेक्शन लगाए गए हैं, उन सभी की एचआईवी जांच कराई जाए। एचआईवी से बचाव के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।