प्रयागराज-दिनांक 5 मार्च 2023 को शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर 3 से प्रातः 7:00 बजे विश्व महिला दिवस पर स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत थीम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन

प्रयागराज-दिनांक 5 मार्च 2023 को शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर 3 से प्रातः 7:00 बजे विश्व महिला दिवस पर स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत थीम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया ।साइकिल रैली हिंदू हॉस्टल चौराहा -धोबी घाट चौराहा -सुभाष चौराहा- पत्थर गिरजाघर- प्रधान डाकघर होते हुए पुनः धोबी घाट चौराहा -महाराणा प्रताप चौराहा -ट्रैफिक चौराहा होती हुई मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई। इस रैली का आयोजन शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य तथा पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए किया गया। रैली में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तथा अधिकारी एवं इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। स्वास्थ्य विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज ने स्वयं पूरे रूट पर साइकिल चलाई। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुबोध जैन सचिव डॉ आशुतोष गुप्ता महिला विंग की अध्यक्ष डॉक्टर चित्रा पांडे सचिव डाक्टर तरू पाण्डे एवं अन्य प्रतिष्ठित चिकित्सक जिनमें डॉक्टर युगांतर पांडे, डॉ अतुल दुबे, डॉ अर्चना जैन, डॉक्टर जयवर्धन राय, डॉ अनुराधा वर्मा इत्यादि रहे ।रैली में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्येंन राय, डाक्टर तीरथ लाल, डॉक्टर आर के श्रीवास्तव, डॉ रावेन्द्र सिंह, डॉ उत्सव सिह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष सम्मिलित हुए। इस रैली में प्रथम स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दीपा, द्वितीय स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चांदनी तथा तृतीय स्थान पर शिवानी रही ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डॉ आशु पांडे ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।सभी प्रतिष्ठित चिकित्सकों को मोमेंटो देकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज ने सम्मानित किया ।रैली के सफल आयोजन पर सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सीएमओ प्रयागराज ने धन्यवाद दिया।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858