यूपी के सभी जिला मुख्यालय से लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। परिवहन विभाग प्रदेश के सभी 75 जिलों से राजधानी को जोड़ने के लिए स्पेशल राजधानी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। सीएम योगी आज 5 कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास से 75 बसों को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान उनके साथ विभागीय मंत्री दयाशंकर सिंह समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।
राजधानी बस सेवा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप बस सेवा सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक की स्थिति में सभी जिलों से लखनऊ में पहुंच जाएगी। शाम 5 बजे लखनऊ से यह अपने-अपने जिलों के लिए रवाना होंगी। ऐसे में यात्री लखनऊ में अपने किसी भी काम के लिए आता है तो उसके पास एक दिन में ही काम कर वापस लौटने का सुनहरा मौका रहेगा। लखनऊ में रूम पर होटल या गेस्ट हाउस पर खर्च करने वाले मद का पैसा बचेगा।
इन बसों से प्रदूषण कम होगा। इन 75 बसों के अलावा 39 अतिरिक्त बसों का संचालन भी किया जाएगा हालांकि असाधारण बस सेवा होगी। इसमें यूपीएसआईडीसी के वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग सुविधा भी रहेगी। अपनी डाइनिंग के लिए जाना जाएगा।