पिता बनने के बाद जीवन में एक बड़ा बदलाव आया, लखनऊ के लोग बहुत अच्छे हैं : रणवीर कपूर

फिल्म स्टार रणवीर कपूर बुधवार को अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लुलु मॉल पर पीवीआर सिनेमा की लांचिंग में भी हिस्सा लिया। तू झूठी मैं मक्कार फिल्म का प्रमोशन करने आए रणबीर कपूर ने कहा कि उनकी बेटी उनके लिए इंस्पिरेशन है। पिता बनने के बाद जीवन में एक बड़ा बदलाव आया है।
उन्होंने फिल्म पर बात करते हुए कहा कि यह एक बहुत अच्छी फिल्म है। फिल्म के डॉयलाग खासकर काफी अच्छे है। सोशल मीडिया पर एक्टिव न रहने के सवाल पर उनका जवाब था कि वह काफी शर्मिले इंसान है। जबकि सोशल मीडिया पर काफी वोकल रहना चाहिए। इसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर नजर नहीं आते है।
पिक्चर हॉल में पहली फिल्म का अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि बहुत छोटा था तो प्रेम रोग परिवार के साथ देखा था। दादा जी ने बनाई थी और पापा ने काम किया था।
हालांकि पूरी फिल्म में वह शो गए थे। फिल्म काफी सीरियस मुद्दे पर बनी थी। बस इतना याद है कि फिल्म खत्म हुई तो लोगों के आंख भरे थे। ऐसे में समझ नहीं आया तो कि ऐसा क्या हो गया लोग फिल्म देखकर रो रहे हैं।
लखनऊ के बारे में अपना अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत रीच सिटी है। यहां कोई फिल्म शूट करने का मौका मिलेगा तो निश्चित तौर पर करेंगे। बताया कि अभी तक यहां प्रमोशन के लिए ही आया हूं लेकिन यहां फिल्म शूट करना चाहता हूं।
11-स्क्रीन सुपरप्लेक्स को समकालीन शैली में बनाया गया है,जो कि लक्ज़री, ग्लैमर तथा समृद्धि को प्रतिबिंबित करता है। शहर के इस सबसे उन्नत सिनेमा हॉल में मल्टी-सेंसरी 4डीएक्स फॉर्मेट, प्रीमियम लार्ज स्क्रीन फॉर्मेट P[XL], पीवीआर के लग्जरी फॉर्मेट के दो ऑडिटोरियम, LUXE वाले 7 ऑडिटोरियम के साथ आखिरी पंक्ति का रिक्लाइनर भी शामिल हैं।

यहां सभी मॉल को मिलाकर 1841 दर्शकों सिनेमा देख सकते हैं। पीवीआर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने कहा,“हम लुलु समूह के साथ फिर से साझेदारी करके लखनऊ में अपने इस 11-स्क्रीन सुपरप्लेक्स के उद्घाटन की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं।