ताखा ग्राम दौलतपुर में एक दिवसीय अखंड पाठ का आयोजन नवनीत पुत्र गोविंद यादव ने कराया इसी मौके पर हजारी महादेव मंदिर सरसाई नावर मैं झंडा चढ़ाया और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया और झंडा के साथ काफी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी सभी ने भगवान शिव के दर्शन किए और इसी मौके पर महंत सियाराम दास बाबा जी ने बताया भगवान की स्थिति ही सबसे बड़ा धर्म है बताया उन्होंने की भक्त और भगवान एक दूसरे के संपूरक हैं और बताया भगवान अमीर और गरीब नहीं देखता भगवान सभी इंसान को अपनी संतान मानता है और इशी मौके पर गोविंद यादव में अखंड करने से परिवार में सुख और शांति रहती है और उन्होंने कहा है प्रत्येक सक्षम पुरुष हो अखंड या भागवत करानी चाहिए जिससे गांव गांव में लोगों को भगवान के प्रति आस्था बनी रहती है
और इसी मौके पर, देवेंद्र यादव ,सुरेंद्र यादव, शिव प्रताप ,संतोष , राम बहादुर, दीपू ,रामवीर, सुनील, अन्नू यादव, पंकज आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्टर अवनीश कुमार