पीलीभीत : बाइक सवार चार युवकों ने महिला को गुमराह कर की लूट-पाट ,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र की सुधीर कॉलोनी में पिछले दिनों एक चोरी का मामला सामने आया था। एक बार फिर कोतवाली के चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े महिला से बाइक सवार चार युवकों ने महिला को गुमराह कर लूट की घटना का अंजाम दिया। लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी व लूटपाट की घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। दो बाइक सवार चार युवकों ने महिला के पति की बीमारी से बचने व भगवान के दर्शन करवाने की लिए गुमराह कर लूट की घटना को अंजाम दिया। महिला समुदायिक केंद्र में एएनएम के पद पर तैनात हैं महिला सुबह 8:40 पर अपने रूम से समुदायिक उपकेंद्र मुरादपुर ड्यूटी पर जा रही थी, तभी सुधीर कॉलोनी स्थित सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के पास 4 बाइक सवार युवकों ने महिला को तंत्र-मंत्र की विद्या कर महिला से उसके जेवर व मोबाइल पर्स ले लिए और महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। महिला जिला रामपुर की रहने वाली कुसम पूरनपुर के समुदायिक उप केंद्र मुरादपुर में एएनएम के पद पर तैनात हैं जो की सुबह 8:40 बजे ड्यूटी जा रही थी तभी रास्ते में एक युवक ने उनको रोक लिया और बोला की आपके पति का भविष्य खतरे में है जोकि मैं सही कर दूंगा जिसके चलते कुसुम उस युवक के फंदे में फंस गई और जैसे-जैसे युवक बोलता गया वैसे-वैसे कुसुम करती रही और धीरे-धीरे कुसुम के सारे जेवर उतरवा लिए और मोबाइल भी ले लिया महिला को 10 कदम जाने के लिए बोला युवक के साथी सामने की ओर से मोटरसाइकिल लेकर उस युवक को बैठा कर फरार हो गए। वही महिला ने जब पीछे मुड़कर देखा तो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर चारों युवक फरार हो गए। तभी महिला चीखने चिल्लाने लगी‌। वही पूरे मामले की सूचना पूरनपुर कोतवाली में दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर छानबीन शुरू कर दी हैं महिला से लूट की वारदात पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाला रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।