वाराणसी के भोजबीर चौराहे पर ट्रैफिक चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान एक युवक बाइक पर सवार होकर गुजरा. उसे रोककर बाइक के कागजात दिखाने को कहा गया. युवक ने कागज दिखाए, जो पूरे थे. इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस ने उसका 6 हजार रुपये का चालान काट दिया. यह चालान नंबर प्लेट से जुड़े ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के कारण काटा गया है. दरअसल युवक ने बाइक के नंबर के बीच में योगी सेवक लिख रखा था. साथ ही उसकी नंबर प्लेट भी सफेद या पीले रंग की होने की बजाय भगवा रंग की थी. ऐसी अतरंगी नंबर प्लेट के कारण ही युवक को चालान कटवाना पड़ा.
यहां युवक ने खुद को एक हिंदुत्ववादी संगठन का पदाधिकारी बताकर रौब जमाने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी दबाव में नहीं आए. उन्होंने 6 हजार रुपये का चालान काट दिया.