अपने लोकगीतों और उन गीतों में सरकार से सवाल पूछकर चर्चा में आईं नेहा सिंह राठौर अब मुश्किल में हैं. उनके गाने ‘यूपी में का बा’ के सीजन 2 के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को नोटिस थमा दिया है. इस नोटिस में कहा गया है कि इस गाने के जरिए नेहा ने वैमनस्य फैलाने का काम किया है. इस मामले में नेहा से तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. कानपुर में दो महिलाओं के जलकर मर जाने के बाद नेहा ने यह वीडियो बनाया था.
नेहा को भेजे गए नोटिस में कुल सात सवाल पूछे गए हैं. नोटिस में लिखा गया है कि अगर इनके संतोषजनक जवाब नहीं मिलते हैं तो आईपीसी और सीआरपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किए जाएंगे. नेहा सिंह राठौर ने उनके घर पहुंची पुलिस का भी वीडियो जारी किया है.
पुलिस ने मांगे इन 7 सवालों के जवाब
-वीडियो में नेहा सिंह राठौर हैं या नहीं?
-अगर हां तो क्या वीडियो उनके द्वारा ही अपलोड किए गए थे?
-जिस यूट्यूब चैनल और ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया वह उनका है या नहीं?
-क्या वीडियो के बोल को खुद नेहा सिंह राठौर ने लिखा है?
-अगर हां तो वह उनका समर्थन करती हैं?
-अगर उन्होंने गीत नहीं लिखे हैं, तो क्या गीतकार ने आपकी अनुमति ली है?
-क्या वह समाज पर वीडियो के प्रतिकूल प्रभाव से अवगत है?