गौतमबुद्ध नगर, ग्रेटर नोएडा बेस्ट : गौर बिल्डर की मनमानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अंदाजा इस बात से लगा सकते हो कि गौर बिल्डर ने गौर सिटी-1 में जगह-जगह बोर्ड लगवा दिए हैं। जिन पर साफ तौर पर लिखा है कि अगर कोई भी व्यक्ति दोपहिया वाहन और चार पहिया वाहन खड़ा करेगा तो उसको पार्किंग का पैसा देना होगा। यह नियम सभी पर लागू होंगे। इसका अब निवासियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।
मनीष श्रीवास्तव जैसे कई व्यक्तियों ने कहा कि सोसाइटी के निवासी अधिकतर ऑनलाइन फ़ूड कंपनी से खाना ऑर्डर करते हैं। अगर स्विग्गी या जोमैटो डिलीवरी बॉय आए और अपनी बाइक खड़ी करके फ्लैट में लोगों को खाना देने गए तो इसके लिए भी उनको पैसा देना होगा। यह सरासर गलत है। इसके अलावा अगर निवासियों के कोई रिश्तेदार आते हैं तो उनकी गाड़ी खड़ी करने के लिए भी बिल्डर पैसे वसूलेगा।
गौतमबुद्ध नगर विकास समिति के अध्यक्ष रश्मि पांडे का कहना है कि इससे ज्यादा मनमानी और दबंगई क्या हो सकती है? अब निवासियों को सड़क पर गाड़ी खड़ी करने के लिए भी पैसे देने होंगे। पहले स्टेडियम की मेंबरशिप और फिर अब पार्किंग की वसूली लोगों के लिए अनुचित है। इस मामले में अधिकारियों को कदम उठाने होंगे। यह सीधेतौर पर लूटमार है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निवासी अनीता प्रजापति का कहना है कि हम हर साल हजारों रुपए मेंटेनेंस चार्ज के रूप में देते हैं। इसके अलावा पार्किंग का पैसा अलग से देना पड़ता है। अब बिल्डर ने एक और नया नियम निकाल दिया है। अब सड़क पर वाहन खड़े करने के भी पैसे देने होंगे। यह पूरी तरीके से गलत है।
इसके लिए गौर सिटी-वन में बिल्डर ने जगह-जगह पर बोर्ड लगवा दिए हैं। जिसमें समय के हिसाब से ₹10 से लेकर ₹150 तक चार्ज किए जाएंगे।