पीलीभीत : गाजीपुर कुंडा में चल रहे विशाल सत्संग का हुआ समापन

बरखेड़ा| बाबा जयगुरुदेव के चल रहे पांच दिवसीय विशाल सत्संग का समारोह पूर्वक समापन हो गया | अंतिम दिन कई जिलों के अलावा कई राज्यों की संगत सत्संग में पहुंची | देर शाम तक हर राज्य के अलग-अलग विशाल भंडारे चलते रहे | अंतिम दिन बाबा के दर्शन के लिए अनुयायियों की भारी भीड़ जुटी रही |
ब्लाक बरखेड़ा के गांव गाजीपुर कुंडा में इस बार बाबा जयगुरुदेव के पांच दिवसीय विशाल सत्संग का आयोजन शुरू किया गया था | जिसमें आस पड़ोस के अलावा महाराष्ट्र राजस्थान हरियाणा शाहजहांपुर पीलीभीत लखीमपुर खीरी लखनऊ बरेली छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों और जिलों की संगत पहुंची| पाँच दिनों तक अलग-अलग राज्यों के भंडारे आयोजित किए गए | विशाल सत्संग का समारोह पूर्वक समापन हो गया | अंतिम दिन बाबा जयगुरुदेव के वरिष्ठ वक्ता बाबा रतन दास ने प्रवचन देते हुए कहा आज का मनुष्य मांस मंदिरा खाकर अपनी बुद्धि भ्रष्ट कर रहा है | मांसाहार को छोड़कर शाकाहार अपनाने के लिए अनुयायियों को गांव-गांव में जाकर शाकाहारी बनने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा | उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान ने मनुष्य को यह मानव का जन्म दिया है | लेकिन आज का मनुष्य इसे गलत कामों में गवाता जा रहा है | सत्संग के अंतिम दिन विशाल संख्या में संगत मौजूद रही | भारी संख्या में पहुंची संगत में बाबा रतन दास महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया | इस दौरान बड़ी संख्या में बाबा के अनुयाई मौजूद रहे |