पीलीभीत : जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना कराए जाने की मांग की

नगर के पूरनपुर स्टेशन चौराहे पर 21 अगस्त 2022 को हिंदू सम्राट महाराणा प्रताप चौक घोषित करने के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी ने महाराणा प्रताप चौक पर एक माह के अंदर महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना का आश्वासन दिया था। लेकिन एक माह से अधिक समय बीत गया है।लेकिन अभी तक इस मूर्ति स्थापना की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी है। और न ही अभी तक मूर्ति की स्थापना कराई गई है।इसको लेकर लोगों में खासा रोष देखा जा रहा है।सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी को गौ सेवा प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के शिवम सिंह भदोरिया के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना कराए जाने की मांग की है।इस पर जिलाधिकारी ने जल्द ही इस पर अमल करने का आश्वासन दिया।ज्ञापन देने वालों में कुमार अभिषेक, जगदीश पांडे,अर्जुन वर्मा,नितिन पांडे,आनंद शुक्ला, रामलाल,तुषार शुक्ला,साकेत,नितिन पांडे,आशु,कपिल कुमार,नवनीत,अमित मिश्रा,सूरज,अशोक शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।