लो अब यहां हेलीकॉप्टर से होगी सैकड़ों गायों की हत्या

अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी न्यू मेक्सिको सिटी में गायों को मारने का आदेश जारी किया गया है. अब शूटर हेलीकॉप्टरों पर सवार होकर गिला वाइल्डरनेस जंगल में गायों को मारेंगे. उन्हें पहले दूरबीन की मदद से ढूंढा जाएगा फिर उन्हें बंदूक से ढेर कर दिया जाएगा.

जंगली गायों की हत्या पर मेक्सिको में घमासान छिड़ गया है. इस मामले में लोगों का कहना है कि जानवरों को मारने का यह तरीका बेहद क्रूर है. गायों को कुछ इलाकों में सीमित भी किया जा सकता है. इसकी जगह कोई और उपाय भी अपनाया जा सकता है. ऐसे उन्हें ज्यादा दर्द होगा. अमेरिकन फॉरेस्ट सर्विस जंगली गायों को मारने का आदेश जारी किया है. ये मवेशी गिला जंगल में पहुंचे वाले पर्यटकों पर हमला बोल रहे हैं. पहाड़ों और घाटियों में विलुप्त होने वाली प्रजातियों के इकोसिस्टम के लिए ये गायें काल बन गई हैं.