खूब पसंद आ रहा लोगों को वंदे भारत का सफर, 1 भी सीट नहीं जा रही खाली, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक था. इसकी शुरुआत से पहले कई लोगों द्वारा संदेह भी जताया गया कि भारत के आर्थिक ताने-बाने को देखते हुए ये ट्रेन उतनी लोकप्रिय नहीं होगी. हालांकि, सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में ये बात एकदम उलट दिख रही है. वंदे भारत ट्रेन की पहली 8 जोड़ियों का एवरेज ऑक्यूपेंसी रेट 99.97 फीसदी है. इसका मतलब है कि ये ट्रेनें औसतन 100 फीसदी भरकर चल रही हैं.

कई जोड़ियों की ऑक्यूपेंसी रेट तो 100 फीसदी से भी अधिक है. मसलन गांधीनगर-मुबंई वंदे भारत का ऑक्यूपेंसी रेट 127.67 फीसदी है. जबकि मुंबई से गांधीनगर जाने वाली ट्रेन का ऑक्यूपेंसी रेट 126.43 फीसदी है. ऑक्यूपेंसी रेट 100 फीसदी से ज्यादा होने का मतलब है कि लोगों को वेटिंग लिस्ट में भी रखा गया है.