SGPGI में थायराइड ट्यूमर का हुआ ऑपेरशन, बाराबंकी की महिला को नया जीवन

SGPGI के इंडोक्राइन सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने रोबोट से ऑपरेशन कर महिला के गले में पनप रहे 10 सेमी के थायराइड ट्यूमर को निकालने में कामयाबी हासिल की। डॉक्टर का दावा है कि प्रदेश में पहली बार इतने बड़े ट्यूमर का ऑपरेशन रोबोट से किया गया है।
बाराबंकी की 39 वर्षीय विवाहिता के गले में थायरॉइड की गांठ गई थी। ऑपरेशन जटिल होने की वजह से बाराबंकी के डॉक्टरों पीजीआई रेफर किया। परिजन महिला को लेकर संस्थान के इंडोक्राइन सर्जरी विभाग के डॉ. ज्ञान चंद से संपर्क किया। चार घंटे चले ऑपरेशन में डॉ. ज्ञान ने गले में बिना चीरा लगाए रोबोट से ट्यूमर को निकाल दिया।
SGPGI निदेशक डॉ. आरके धीमन ने जटिल ऑपरेशन करने वाली टीम के डॉ. ज्ञान चंद, डॉ. दिलीप, डॉ. सारा इदरीस व डॉ. प्राची व एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. सुजीत गौतम को बधाई दी है।