बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान केएल राहुल के साथ अपने रिश्ते का बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि वो ससुर का रोल नहीं जानते हैं और हमेशा केएल राहुल के पिता बनकर रहना चाहते हैं। अथिया और केएल 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे थे।
सुनील ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ‘मैं ससुर के रोल को नहीं जानता हूं। मैं उनका फैन था और आज हमारा एक रिश्ता है, लेकिन मैं राहुल से पहले भी प्यार करता था, जैसे मैं बहुत सारे यंग टैलेंट्स से करता हूं। मैं उन लोगों में से हूं जो हमेशा टैलेंट्स को परफॉर्म करते देखने के लिए वानखेड़े जाता था।’
सुनील ने आगे कहा, ‘जब मैंने राहुल को खेलते हुए देखा, तो मुझे लगा कि ये बच्चा अच्छा है और फिर वो मेरे घर के पास का रहने वाला है। मैं उनमें से हूं जिसे छोटे शहरों के बच्चों की उपलब्धि पर बहुत गर्व होता है, इसलिए मैं उनका फैन था और आज मैं उनका पिता हूं।’
सुनील कहते हैं, ‘मैं उन्हें उतना ही जानता हूं जितना वो खुद को जानते होंगे। मैं उनकी हर हरकत को जानता हूं। जैसे अथिया और राहुल हैं, वैसे ही जो भी मेरे बेटे अहान की लाइफ में आएगी वो मेरी बेटी होगी।’
अथिया और केएल राहुल की शादी में मौजूद एक सूत्र ने बताया था, ‘शादी में सुनील शेट्टी सबसे ज्यादा एक्टिव रहे। उन्होंने खुद ही सारी व्यवस्थाएं देखीं और ये सुनिश्चित किया कि शादी में शामिल होने वाले सभी लोग आराम से रहें। उन्हें खुश देखकर बहुत खुशी हो रही थी, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी बेटी को दुल्हन के रूप में देखा, वैसे ही वो अपने आंसू नहीं रोक पाए। वो पूरे फेरे के दौरान इमोशनल ही रहे।’
अथिया और केएल राहुल ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 जनवरी को शादी की है। इस शादी में फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स मिलाकर सिर्फ 100 लोग ही शामिल हुए थे। फंक्शन में अथिया की खास दोस्त कृष्णा श्रॉफ, अंशुला कपूर, डायना पेंटी, क्रिकेटर ईशांत शर्मा और वरुण एरोन भी मौजूद रहे।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में सभी क्रिकेटर्स शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि उस समय सभी भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट सीरीज में बिजी थे। ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों सभी क्रिकेटर्स के लिए IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के खत्म होने के बाद मई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखेंगे।