अखिलेश यादव दो दिन के दौरे पर काशी आए हुए हैं। देर रात करीब साढ़े दस बजे संकट मोचन मंदिर से निकलने के बाद स्थानीय सपा रणनीतिकारों ने चाय की दुकान पर अखिलेश यादव को ले जाने का कार्यक्रम बनाया। इसके लिए रविदास गेट के पास सपा कार्यकर्ता पप्पू की चाय की दुकान पर बाकायदा स्थानीय पुलिस को भी बताया गया। चाय दुकान मालिक पप्पू बड़े उत्साह के साथ दर्जनों सहयोगियों के साथ अखिलेश यादव का इंतजार करने लगे। स्थानीय पुलिस अधिकारी भी दुकान के आसपास तैनात कर दिए गए और आसपास की जगह खाली करा दी गई, जिससे काफिले की गाड़ियां व्यवस्थित तरीके से खड़ी हो सकें, लेकिन दुकान से चंद कदमों की दूरी पर रविदास गेट चौराहा से अखिलेश यादव का काफिला अस्सी की तरफ निकल गया। काफिले के अस्सी चौराहे की तरफ मुड़ते ही दुकान पर मौजूद पप्पू चाय विक्रेता और अन्य कार्यकर्ता बेहद निराश दिखे।
अस्सी की पप्पू को अड़ी (चाय की दुकान ) आमतौर पर रात दस बजे बंद हो जाती है, लेकिन अखिलेश यादव के आनन-फानन में कार्यक्रम को देखते हुए स्थानीय सपा रणनीतिकारों ने अस्सी वाले पप्पू की चाय दुकान मालिक को दुकान खोले रखने का आग्रह किया। करीब ग्यारह बजे अखिलेश यादव दुकान के सामने पहुंचे। अखिलेश ने नींबू की मसालेदार चाय एक गिलास में ली और दुकान के अंदर लगी पीएम मोदी की तस्वीर को चीयर्स की मुद्रा में इशारा किया। दुकान के अंदर खड़े होकर चाय पीते हुए अखिलेश यादव ने दुकानदार से सवाल भी किया कि यहां समाजवादी नेताओं की तस्वीर नहीं लगाई है। दीवारों पर बस भाजपा नेताओं की तस्वीर लगी थी। इस पर दुकानदार मनोज ने उन्हें बताया कि जॉर्ज फर्नांडीज समेत कई समाजवादी नेता भी उनकी दुकान पर आ चुके हैं। अखिलेश यादव के जाने के बाद दुकानदार से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि अखिलेश यादव के आने से कितनी खुशी हो रही है तो दुकानदार बोल बैठे की जब राजा (पीएम मोदी) आ गए तो प्रजा तो आएगी ही।