तुर्किये और सीरिया में भूकंप से हालात बदतर होते जा रहे हैं। अब तक 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों की संख्या 78 हजार के पार हो गई है। अकेले तुर्किये में ही 20,200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, सीरिया में 3,400 लोग मारे गए हैं। मौतों का कुल आंकड़ा 23,600 के पार पहुंच गया है। भूकंप के चलते सीरिया में करीब 53 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। इसी बीच तुर्किये की फैमिली एंड सोशल सर्विस मिनिस्ट्री का कहना है कि 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से अब तक 263 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। इनमें से 18 बच्चों का परिवार मिल गया है। बाकी बच्चों को शेल्टर में रखा गया है।
तुर्किये के भूकंप प्रभावित शहरों में बिल्डर्स के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। तुर्की के न्याय मंत्री बेकिर बोजदाग का कहना है कि कई इमारतें तबाह हुई हैं। इसमें जिसकी भी गलती, लापरवाही या कमी है, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
सीस्मोलॉजिस्ट डोगन पेरिनेक ने रूस की न्यूज एजेंसी के सामने दावा किया है कि तुर्किये में एक बार फिर से जल्द ही 7 तीव्रता का भूकंप आ सकता है।
इस्तांबुल एयरपोर्ट पर लगे इलेक्ट्रोनिक बोर्ड पर भूकंप पीड़ितों के प्रति सहानुभूति और एकजुटता दिखाने के लिए ब्लैक कलर के रिबन प्रोजेक्ट किए गए। इसके साथ लिखा था- 6 फरवरी को तुर्किये में भूकंप आया। कुछ बोर्ड्स पर ‘गेट वेल तुर्किये’ लिखा था।
तुर्किये में भूकंप से प्रभावित 10 शहरों में से एक अंताक्या पूरी तरह से तबाह हो गया है। इस शहर की आबादी करीब 2 लाख है, जिनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है। यहां बिजली, पानी की सप्लाई भी ठप है। लोग भीषण सर्दी में कारों और शेल्टर में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं।