महिला टी-20 वर्ल्ड कप के 8वें एडिशन की शुरुआत आज से साउथ अफ्रीका में होने जा रही है। मेजबान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच रात 10:30 बजे से पहला मुकाबला खेला जाएगा। इंडियन विमेंस टीम अपना पहला मैच 12 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खेलेगी।
10 टीमों का टूर्नामेंट 17 दिन तक चलेगा। आगे स्टोरी में हम टूर्नामेंट की टीमें, टाइमिंग और शेड्यूल से लेकर सभी जरूरी बातें जानेंगे। साथ ही टूर्नामेंट के कुछ अहम रिकॉर्ड्स भी देखेंगे।इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाएगा। 17 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को केप टाउन में होगा। 10 टीमों को 5-5 के 2 अगल ग्रुपों में बांटा गया है। 21 फरवरी तक 10 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज के 20 मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज के कुछ मुकाबले शाम 6:30 और कुछ रात 10:30 बजे से शुरू होंगे।
दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 23 और 24 फरवरी को दोनों सेमीफाइनल के बाद 26 फरवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सभी नॉकआउट मुकाबले शाम 6:30 बजे से शुरू होंगे।
इस बार टूर्नामेंट में 10 ही टीमों को रखा गया। 5 टीमों को ग्रुप-1 और बाकी 5 टीमों को ग्रुप-2 में रखा गया। टीम इंडिया एक-एक बार की चैंपियन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप-2 में है। पाकिस्तान और आयरलैंड भी इसी ग्रुप में हैं। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ ग्रुप-1 में है।
12 फरवरी को टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेलेगी। केप टाउन में ही भारत का मैच शाम 6:30 बजे से शुरू होगा। 15 फरवरी को वेस्टइंडीज, 18 फरवरी को इंग्लैंड और 20 फरवरी को आयरलैंड से भारत के बाकी मैच होंगे। सभी मैच शाम 6:30 बजे से शुरू होंगे।
इंडिया विमेंस टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में उतरी है। हरमनप्रीत की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने 2020 में पिछला टूर्नामेंट खेला था। तब टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हारकर खिताब नहीं जीत सकी थी। हरमनप्रीत की ही कप्तानी में टीम ने पिछले महीनों बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल भी खेला था। ऐसे में टीम इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है।
महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2009 में पहली बार खेला गया। इंग्लैंड में खेले गए इस टूर्नामेंट को मेजबान इंग्लैंड ने ही जीता। 2009 के बाद 2010 में टूर्नामेंट हुआ, इसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता। तब से हर 2 साल में टूर्नामेंट खेला जाता है। पिछला टूर्नामेंट 2020 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में खेला गया। इसे ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता था।
ऑस्ट्रलियन विमेंस टीम टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है। टीम ने 7 में से 5 बार खिताब जीता है। 2010, 2012 और 2014 में खिताबी हैट्रिक बनाने के बाद टीम ने 2018 और 2020 में भी टाइटल जीता। पिछले टूर्नामेंट में टीम भारत को ही हराकर चैंपियन बनी थी।
ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड ने 2009 और वेस्टइंडीज ने 2016 में एक-एक बार खिताब जीता है। इन टीमों के अलावा न्यूजीलैंड 2 बार और भारत की टीम एक बार रनर-अप रही है। साउथ अफ्रीका की टीम कई बार सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं, इस वर्ल्ड कप में शामिल श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें कभी भी वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकीं।
ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम भी है। टीम ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 38 मैच खेले। 30 में उन्हें जीत मिली और 8 मैच हारे। 33 में से 24 जीत के साथ इंग्लैंड दूसरे और 32 में से 22 जीत के साथ न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है। भारत ने टूर्नामेंट के 31 मैचों में से 17 मैच जीते हैं।
न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान सूजी बेट्स टूर्नामेंट की टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 32 मैचों में 929 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग इस टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं। टेलर के नाम 29 मैचों में 881 रन हैं। वहीं, लेनिंग ने 29 मैचों में 843 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड की पूर्व खिलाड़ी आन्या श्रब्सोल टूर्नामेंट की टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 27 मैचों में 41 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलीस पेरी और साउथ अफ्रीका की शबनिम इस्माइल इस टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड तोड़कर टॉप पर पहुंच सकती हैं। पेरी के नाम 36 मैचों में 37 और इस्माइल के नाम 26 मैचों में 35 विकेट हैं।भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना सकती हैं। उनके नाम 30 मैचों में 17 छक्के हैं। वेस्टइंडीज की पूर्व खिलाड़ी डेओंड्रा डॉटिन 30 मैचों में 22 छक्कों के साथ टॉप पर हैं। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन 28 मैचों में 18 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
क्रिकेट में दबदबे की बात आते ही सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया का आता है। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम तो पुरुष टीम से भी एक कदम आगे हैं। टीम ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के 7 में से 5 खिताब अपने नाम किए हैं