भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय टीम में कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है।
कुलदीप लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जिन्होंने वनडे और टी20 में अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है, लेकिन इसके बावजूद भी नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में उन्हें प्लेइंग-XI में जगह मिलने की संभावना कम है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा वापसी करेंगे, ऐसे में उन्हें टीम इंडिया के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जाएगा। जडेजा गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम इंडिया को मजबूती देंगे। जडेजा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। बता दें कि कुलदीप इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 टेस्ट सीरीज में कुल 8 विकेट चटकाए थे। इसके बाद कुलदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे में कुल 8 विकेट चटकाए।
अन्य खबरें वीडिओ में देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें