रामपुर में एक साथ दिखे अखिलेश यादव और आजम खान , हो गई नई शुरुआत

समाजवादी पार्ट प्रमुख अखिलेश यादव मुरादाबाद पहुंचे. इस दौरान उनके साथ रामपुर के पूर्व विधायक और सपा के दिग्गज नेता आजम खान भी नजर आए. दरअसल, सपा प्रमुख मुरादाबाद के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान जीरो पॉइंट से आजम को साथ लेकर मुरादाबाद के लिए रवाना हुए. दोनों ही दिग्गज नेताओं को लंबे वक्त के बाद एक साथ गाड़ी में देखा गया. अखिलेश यादव और आजम खान दोनों एक गाड़ी में शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे थे. उन्होंने किसी एक निजी विवाह कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया. इसके अलावा कई और कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इससे पहले रामपुर मुरादाबाद हाईवे के जीरो पॉइंट पर अखिलेश यादव की गाड़ी रूकी और आजम खान उस गाड़ी में बैठे. जिसके बाद दोनों नेता साथ में मुरादाबाद के लिए निकले थे. जिसकी तस्वीरें सपा ने सोशल मीडिया शेयर की है.

अखिलेश यादव ने मुरादाबाद में मीडिया से बात भी की. उन्होंने कहा, “पुलिस प्रशासन बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है. आजम खान साहब पर सब झूठे मुकदमे लगे हैं. अगर पुलिस के अधिकारी बीजेपी के पदाधिकारी बन जाएंगे उनसे आप क्या न्याय की उम्मीद करेंगे? मैं बीजेपी के लोगों से पूछना चाहता हूं. एलआईसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ना जाने कितनी संस्थाओं का पैसा अपने सबसे प्रिय उद्योगपति को लगा दिया. आज कई लाख करोड़ रुपए का घाटा हो गया है. क्या अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा?”

अन्य खबरें वीडिओ में देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें