102 बीवी और 578 बच्चों वाला इंसान, बना दिया पूरा जिला

युगांडा के मूसा हसाया ऐसा नहीं सोचते हैं की वे हम दो हमारे दो रहें . उन्होंने बच्चे पैदा करने में ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है, जिसे अब शायद की कोई क्रॉस पर पाए. भारत में तो भाई, अगर कोई चाहे भी तो नहीं कर पाएगा. दुनिया के ज्यादातर देशों में भी. मूसा हसाया ने इतने बच्चे पैदा किए हैं कि अब उनका घर किसी जिले से कम नहीं रहा है. उनके परिवार के बारे में आप सुनेंगे तो कहेंगे कि यार, ऐसा लग रहा है कि इस बंदे के ऊपर पूरी दुनिया की लुप्त होती मानव जाति को बचाने की जिम्मेदारी है.

मूसा हसाया के कुल 102 बच्चे और 578 पोते-पोतियां हैं. उन्होंने कुल 12 शादियां की है, जिनसे उन्होंने 102 बच्चे पैदा किए हैं. उनके बच्चों के बच्चे अब 578 क्रॉस कर चुके हैं. एक-भरा पूरा विशाल गांव उन्होंने अपनी ही मेहनत से बसा दिया है. एक गांव में सिर्फ उन्हीं का परिवार फैला है. मूसा हसाया को अपने परिवार के पूरे सदस्यों के नाम याद नहीं है. नाती-पोते छोड़िए, उन्हें अपने बच्चों के नाम तक याद नहीं हैं. मूसा हसाया को गम इस बात का है कि उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है, जिसकी वजह से वह अपना परिवार नहीं चला पा रहे हैं. युगांडा के बुटालेजा जिले के बुगिसा गांव में रहने वाले इस परिवार में अब सैकड़ों लोग है. मूसा हसाया ने कहा है कि अब उन्हें परिवार चलाने में मुश्किलें आ रही हैं क्योंकि उनके पास महज 2 एकड़ जमीन है और परिवार सैकड़ों में है. उनकी दो पत्नियों ने साथ छोड़ दिया क्योंकि ये उनकी बुनियादी जरूरतें नहीं पूरी कर पा रहे थे. अब वह अपने बच्चों को खाना, एजुकेशन और कपड़े तक नहीं मुहैया करा पा रहे हैं.

अन्य खबरें वीडिओ में देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें