प्रयागराज- पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा पुलिस लाइन सभागार मे आयोजित की गई अपराध समीक्षा गोष्ठी

(प्रयागराज)

जीरो टॉलरेन्स- भ्रष्टाचार किया तो दर्ज होगा मुकदमा

पुलिस आयुक्त ने कहा कि फरियादियों से सहानुभूति पूर्वक करें बात, पब्लिक से दुर्व्यवहार की नहीं मिलनी चाहिए शिकायत

महिला सम्बन्धी अपराध की इन्वेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फार सेक्शुअल ऑफेन्सेस से की जा रही समीक्षा, करना होगा तत्काल निस्तारण

लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा के दौरान पुलिस आयुक्त ने जताई नाराजगी, सभी एसीपी से मांगी लम्बित विवेचनाओं की रिपोर्ट

संयुक्त निदेशक अभियोजन ने सभी थानेदारों को हाईकोर्ट में बेल कमेन्ट, काउन्टर एफिडेविट सहित कानूनी पहलुओं की जानकारी दी

राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी सहित समस्त शाखाओं के प्रभारी रहे उपस्थित

कानून व्यवस्था और बेहतर बनाये जाने के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

बेहतर कानून-व्यवस्था व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 01.02.2023 को रात्रि 22.00 बजे रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा द्वारा राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, अभियोजन अधिकारियों, थाना प्रभारियों व समस्त शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने जीरो टालरेन्स की बात करते हुए थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अगर कहीं भ्रष्टाचार किया तो सीधे मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी। थाने पर फरियादियों से या वाहन चेकिंग के दौरान किसी से दुर्व्यवहार की शिकायत मिली तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों और फरियादियों से बातचीत करने का अन्तर समझें।

पुलिस आयुक्त ने बैठक के दौरान शहर में लगने वाले जाम को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया कि यातायात पुलिस और सम्बन्धित थाने की पुलिस अपनी जिम्मेदारियों को समझें, जिन स्थानों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, उसकी ICCC से निगरानी की जा रही है। यातायात एडीसीपी को ट्रैफिक प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है, जरूरत पड़ी तो यातायात सुधारने के लिए फोर्स बढ़ाई जाएगी।

गोष्ठी में सर्वप्रथम संयुक्त निदेशक अभियोजन व वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी द्वारा मा0 न्यायालय से निर्गत विभिन्न आदेशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन किये जाने, मुकदमों में प्रभावी पैरवी करते हुये गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने, जिन मुकदमों में अभियोजन स्वीकृति लिया जाना अनिवार्य है उनमें समय से अभियोजन स्वीकृति प्राप्त किये जाने, गैंगेस्टर एक्ट में नियमानुसार प्रकिया का पालन करने, मा0 न्यायालय में बेल कमेंट, काउण्टर एफीडेविट समय से दाखिल किये जाने आदि बिन्दुओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज आकाश कुलहरि द्वारा अपराध की समीक्षा करते हुये थानों में लम्बित विवेचनाओं की स्थिति, अनावरण हेतु शेष अभियोगों, माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाहियों, पुरस्कार घोषित/मुकदमों में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी, पॉक्सो/महिला सम्बन्धी अन्य अपराधों की लम्बित विवेचनाओं, जनशिकायतों के निस्तारण आदि के सम्बन्ध में जोन/थानावार समीक्षा करते हुये सभी बिन्दुओं पर अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में समस्त डीसीपी/एसीपी व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

अपर पुलिस उपायुक्त अपराध द्वारा ITSSO ( इन्वेस्टिगेंशन ट्रैकिंग सिस्टम फार सेक्शुअल ऑफेन्सेस) से सम्बन्धित महिला अपराधों की विवेचना प्रत्येक दशा में निर्धारित समय के अन्दर निस्तारित किये जाने, प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया के विरुद्ध अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पुलिस आयुक्त रमित शर्मा द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को निम्न महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गये-

➡जीरो टॉलरेन्स की नीति के तहत भ्रष्टाचार करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गयी। सभी थाना प्रभारियों को प्रत्येक दशा में क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये रखने व जनता के प्रति पुलिस का व्यवहार अच्छा रखने के निर्देश दिये गये।
➡पुलिस का रिस्पान्स टाइम और बेहतर किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। प्रत्येक छोटी से छोटी घटना पर तत्काल थाना प्रभारी अथवा थानों पर नियुक्त अतिरिक्त निरीक्षक अवश्य पहुचना सुनिश्चित करें।
➡सुचारु/सुगम यातायात सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से शहर की यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ किये जाने के सम्बन्ध में एडीसीपी यातायात व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। किसी भी थाना क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, यह जिम्मेदारी सम्बन्धित थाना प्रभारी की होगी।
➡पॉक्सो एक्ट व महिला सम्बन्धी अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण विवेचना सम्पादित कर निर्धारित समयावधि में विवेचनाओं का निस्तारण कर माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए अभियुक्तों को सजा दिलाना सुनिश्चित करायें।
➡संगठित अपराध करने वाले अपराधियों, माफियाओं के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया।
➡माननीय न्यायालय में दाखिल होने हेतु लम्बित आरोप पत्र, अन्तिम रिपोर्ट की समीक्षा कर अभियान चलाकर उन्हें न्यायालय में दाखिल कराये जाने हेतु समस्त डीसीपी/एसीपी व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
➡निस्तारण हेतु लम्बित विवेचनाओं, अनावरण हेतु शेष अभियोगों, पुरस्कार घोषित/वांछित अभियुक्तों/वारण्टियों की गिरफ्तारी की समीक्षा कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में समस्त डीसीपी/एसीपी व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
➡शासन की प्राथमिकता के अनुरूप सभी डीसीपी/एसीपी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत थानों में महिला हेल्प डेस्क, आईजीआरएस, जन शिकायत आदि की समीक्षा कर संवेदनशीलता के साथ शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापरक निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
➡मिशन शक्ति अभियान को और प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करते हुए गांवों/मोहल्लों/स्कूल/कॉलेजों में नियमित रूप से भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को महिला सुरक्षा हेतु उपलब्ध कानूनी प्रावधानों, महिला सम्मान व स्वावलम्बन के प्रति जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡विगत 02 वर्षों (01 जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2022 तक) में यूपी-112 पर प्राप्त महिला सम्बन्धी शिकायतों (Eve teasing आदि के सम्बन्ध में) के आधार पर जनपद में चिन्हित हॉट स्पॉट क्षेत्रों व जिन थाना क्षेत्रों में औसत से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनमें “महिला सुरक्षा हेतु विशेष दल” के माध्यम से विशेष निगरानी रखते हुए High visibility patrolling कराये जाने हेतु समस्त डीसीपी/एसीपी व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
➡सभी थानों द्वारा नियमित रूप से प्रभावी पैदल गश्त किये जाने, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सुरक्षा समितियों को क्रियाशील करते हुए सघन/प्रभावी रात्रि गश्त सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में समस्त डीसीपी/एसीपी व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

अपराध गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर/नगर/गंगानगर, अपर पुलिस उपायुक्त नगर/ अपराध/ प्रोटोकॉल/ यातायात/ हाईकोर्ट, एसीपी सोरांव/ कोतवाली/ करैली/ धूमनगंज/ अतरसुइया/ शिवकुटी/ हण्डिया/ फूलपुर/ थरवई/ करछना/ बारा/ अपराध/अभिसूचना, सहायक रेडियो अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सुन्दर लाल

जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज

मो0 9792546868