1947 में कितने रूपये में भारत से पाकिस्तान जाते थे, जानकर चकरा जाएगा सिर

आज अगर आप ई रिक्शा से 1 किलोमीटर भी कहीं घूमने जाते हैं तो दस रुपये देने पड़ते हैं लेकिन क्या आपको पता हें कि एक समय ट्रेन के टिकट मात्र 4 रुपये का था.

दरअसल, आजादी के तुरंत बाद अगर आपको भारत के अमृतसर से पाकिस्तान के रावलपिंडी जाना होतो तो आप केवल चार रुपये के किराए में ही पहुंच सकते हैं. साल 1947 का एक ट्रेन टिकट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह टिकट रावलपिंडी से अमृतसर तक का है. इसपर अंग्रेजी भाषा में सारी डीटेल लिखी गई है. इस टिकट की कीमत केवल 36 रुपये 9 आने की है. टिकट भी थर्ड एसी का था. बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर पुराने बिल और टिकट वायरल हो रहे हैं. बता दें कि टिकट वाली पोस्ट को भी 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा 4 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है. तस्वीर पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.