एलडीए बाबूओं के खेल ने अधिकारियों की परेशानी बढ़ दी है। वीसी के आदेश के बाद भी चार दिन से याजदान बिल्डर से जुड़ी फाइल नहीं मिल पाई है। चार दिन से अधिकारी फाइल की तलाश में है लेकिन उसका गायब कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि याजदान बिल्डर के 7 अपार्टमेंट के दस्तावेज गायब है
बताया जा रहा है कि एकल भूमि जमीन पर बहुमंजिला इमारत तैयार कर दी गई है। इसकी वजह से कार्रवाई में देर होगी। अलया अपार्टमैंट के गिरने के बाद यह आदेश जारी हुआ था कि याजदान बिल्डर की सभी प्रापर्टी की जांच होगी। उस जांच में जो भी कमी पाई जाएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
एलडीए सूत्रों ने बताया कि वीसी ने इस दौरान बाबू को फटकार भी लगाई है। उससे फाइल खोजने को कहा है लेकिन अभी तक फाइल बाबूओं ने दबा रखी है। अब उसके बिना मिले न कोई जांच हो सकती न ही कोई कार्रवाई होगी।
सूचना चल रही है कि अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग को याजदान बिल्डर ने बनाया है। उसके बाद ही से एलडीए ने इनके खिलाफ जांच तेज कर दी है। अब उसके ज्यादातर अपार्टमैंट इंजीनियर और बाबूओं की मिली भगत से तैयार हुई है। अब फाइल मिलेगी तो कई लोग फंस सकते हैं। ऐसे में फाइल को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।
अब इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 14 लोगों को बचाया गया है। इस हादसे में वहां रहने वाले 16 परिवार वालों का सब कुछ खत्म हो गया है।