छत्तीसगढ़: रिटायर्ड SECL कर्मी ने की आत्महत्या

कोरबा: जिले के भिलाई खुर्द से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक के किनारे एक रिटायर्ड SECL कर्मी खून से लथपथ हालत में मिला। रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े हुए घायल शख्स को देखकर मालगाड़ी के लोको पायलट सी लकड़ा ने ट्रेन रोकी और उसे लेकर उरगा रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां से उसे 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामला उरगा थाना का है। जानकारी के मुताबिक, 65 वर्षीय दसा राम पटेल, जो चंद्र नगर जटराज का रहने वाला था, वो गुरुवार सुबह किसी काम से कोरबा जाने को निकला हुआ था। अपनी बाइक से वो कोरबा के लिए रवाना हुआ था। काफी वक्त बीत जाने के बाद भी जब वो वापस घर नहीं लौटा, तो घरवाले परेशान हो गए। उन्होंने आसपास और अपने रिश्तेदारों के घर पूछताछ की, लेकिन रातभर उसका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह फोन पर बड़े बेटे कीर्तन पटेल को जानकारी मिली कि उसके पिता दसाराम मालगाड़ी की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गए हैं और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • जिला संवाददाता
  • उत्सव कुमार यादव
  • कोरबा छत्तीसगढ़