महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम बाबा को क्लीन चिट दे दी है। बागेश्वर धाम बाबा के नाम से ख्याति पा चुके धीरेंद्र शास्त्री का नागपुर में 5 से 11 जनवरी के बीच एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान बाबा पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा था। धीरेंद्र शास्त्री को लेकर अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव ने शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं जांच के बाद अब नागपुर पुलिस ने बाबा को क्लीन चिट दे दी है। पुलिस का कहना है कि बाबा के ऊपर जो आरोप श्याम मानव की ओर से लगाए गए थे। वे पूरी तरह से निराधार हैं। हमने जांच में पाया कि बाबा ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे कि उनके ऊपर अंधविश्वास फैलाने जैसा आरोप साबित हो। पुलिस ने कहा कि इसलिए हम धीरेंद्र शास्त्री पर कोई केस नहीं दर्ज करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री पर लगे आरोपों पर नागपुर पुलिस के कमिश्नर अमितेश कुमार ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 5 से 11 जनवरी के बीच जो कार्यक्रम हुआ था। वीडियोज की बारीक तरीके से जांच वहिनी पुलिस द्वारा की गई।