लखनऊ में 13 से 15 फरवरी के बीच होने वाले G-20 की तैयारियां तेज हो गई है। शनिवार को इसको लेकर लखनऊ, आगरा, वाराणसी और गौतम बुद्धनगर में वॉकाथन का आयोजन किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ इसे हरी झंडी दिखाई। प्रदेश में जी-20 को लेकर अलग-अलग दिन कुल 11 बैठकों का आयोजन होगा।स मौके पर सीएम योगी ने कहा कि ये हम सब के लिए गर्व के पल हैं। भारत को G-20 सम्मेलन का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। इसमें उत्तर प्रदेश के शहरों का भी चयन हुआ है। इसमें लखनऊ भी एक है। आइए मिलकर आयोजन को सफल बनाए।
सीएम योगी ने बताया, भारत ने हमेशा पूरी दुनिया को एक परिवार मानने की बात कही है। जी-20 दुनिया के वे बीस बड़े देश हैं, जहां विश्व की 60 फीसदी आबादी निवास करती है। 75 प्रतिशत ट्रेड पर उनका अधिकार है। साथ ही 85 प्रतिशत जीडीपी, इनोवेशन, रिसर्च और पेटेंट पर अधिकार है।
मुख्यमंत्री ने कहा, दुनिया आज भारत की ओर उत्साह और उमंग के साथ देख रही है। वन अर्थ, वन फैमली, वन फ्यूचर की भावना को ध्यान में रखते हुए भारत की सोच को सच साबित करने का मौका यूपी को मिला है। दुनिया के बीस बड़े देशों के प्रतिनिधि और 9 मित्र देशों के प्रतिनिधि भी इस आयोजन के साथ जुड़ेंगे।
पूरी दुनिया को यह संदेश देना है कि मानवता पर जब भी संकट आएगा, तब भारत की ओर आधा भी निगाहों से देखा जाएगा। उस समय भारत दुनिया को नेतृत्व देगा। संकट से उभारकर नई राह दिखाएगा
उन्होंने कहा, भारत की सनातन सोच को हमें उजागर करने का अवसर मिला है। दुनिया ने माना कि वैश्विक संकट के इस दौर में प्रधानमंत्री मोदी के रूप में एक मात्र ऐसा यशस्वी नेतृत्व हैं, जो दुनिया को संकट से उभार सकता है। भारत में कभी भी मेरा और तेरा भी भावना नहीं रही।
सीएम ने बताया, फरवरी माह उत्तर प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। यूपी 10 से 12 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन की तैयारी रहा है। पूरी दुनिया और देशभर से हर बड़ा निवेशक और उद्यमी यहां आकर प्रदेश की समृद्धि और सामर्थ्य के साथ अपने को जोड़ने का प्रयास करेगा।
यहां पर 10 हजार से ज्यादा उद्यमी आएंगे। यूपी 24 जनवरी को अपने स्थापना दिवस का आयोजन करेगा। हर जनपद को इन कार्यक्रमों के साथ जुड़ना चाहिए। अपनी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जिन्होंने कुछ भी नया किया है, उन्हें आगे बढ़ने के लिए मंच देना चाहिए।
स्थापना दिवस से लेकर 15 फरवरी तक निरंतर कार्यक्रमों की शृंखला शुरू होगी। जी-20 सम्मेलन के सभी आयोजन लगातार अगस्त तक होते रहेंगे
मुख्यमंत्री ने इस दौरान 519 लाख की लागत से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जी-20 बहुद्देश्यीय क्रीड़ा हाल का शिलान्यास किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जी-20 के लोगो युक्त झंडे को मुख्यमंत्री को सौंपा।
DM सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि इसमें करीब 10 हजार लोग शामिल हुए हैं। वॉकाथन सुबह 9 बजे केडी सिंह स्टेडियम से शुरू होकर यही पर वापस आएगा। इस दौरान सभी लोग G-20 की टी- शर्ट और टोपी पहने हैं। वॉकाथन को हर 100 मीटर पर एक अधिकारी फ्लैग दिखा रहा है। ताकि उत्साह बढ़ाया जा सके।