ठंड से ठिठुर रहा गोवंश मंदिर के पास बने कुएं में गिर गया। वहां ड्यूटी पर तैनात पीआरडी के जवानों की सूचना पर वहां पहुंचे पुलिस जवानों ने दमकल की टीम के साथ आपरेशन रेस्क्यू चलाते हुए तकरीबन 5 घंटे बाद गोवंश को कुएं से बाहर निकाला। बावन पुलिस चौकी की टीम की कोशिशों से एक बे-ज़ुबान की जान बचाई जा सकी।
बताया गया है कि लोनार थाने के जगदीशपुर में वहीं चौराहे पर एक पुराना मंदिर है, उसके पास में कुआं है। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे मंदिर के पास ठिठुर रहा गोवंश उसी कुएं में गिर पड़ा। उस बीच वहां ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान सुजीत और आलोक ने बावन चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र गुप्ता को इस बारे में सूचना दी। उस सूचना पर चौकी प्रभारी श्री गुप्ता अपनी टीम के कांस्टेबिल मनदीप कुमार, प्रफुल्ल यादव, जितेंद्र कुमार और धीरज यादव के साथ वहां पहुंच गए। पुलिस जवानों ने हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन गोवंश को बाहर नहीं निकाल सके। इसके बाद पीआरवी की दो टीमें बुलाई गई। टीम के वीरेंद्र कुमार व सत्येंद्र कुमार घंटों जुटे रहे। लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। रात भर आपरेशन रेस्क्यू चलता रहा। घड़ी में सुबह के 3 बज रहे थे, और देर होने पर गोवंश की जान खतरें में पड़ सकती थी। इस पर चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र गुप्ता ने दमकल कर्मियों की मदद ली। तब कही जाकर कुएं में पड़े ठिठुर रहे गोवंश को बाहर निकाला जा सका और पुलिस जवानों ने वहीं पर आग जलाई, गोवंश की आग से सिकाई की गई। जिससे उस बे-ज़ुबान की जान बच सकी।
सवांददाता : कपिल श्रीवास्तव