हरदोई :संदिग्ध वाहनों की चेकिंग सड़क सुरक्षा के सिखाए गुण

जहानीखेड़ा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार शर्मा के नेतृत्व व मुख्यमंत्री के आदेशों सड़क सुरक्षा आभियान के तहत वाहन चालकों को चार पहिया वाहनों को सीट बेल्ट व मोटर साइकिल चालको को हेल्मेट लगाने को किया प्रोत्साहित l संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की व ऐसे वाहनों पर नजर रखी जाए l चौकी इंचार्ज विनोद कुमार शर्मा ने वाहन चालकों को समझाया आपका जीवन आपके के साथ परिवार वालों के लिए भी अनमोल है l
असुरक्षित व लापरवाही से वाहन चलाने पर आप अपने साथ दूसरो का जीवन भी खतरे में डाल सकते है l कुछ इस तरह जहानीखेड़ा पुलिस चार पहिया वाहन दो पहिया वाहनों को समझाते नजर आई l पिहानी मोड़ NH 24 हाईवे पर पुलिस चालान काटने की बजाए व रोब दिखाने की बजाय वाहन चालकों को समझाते नजर आई l चेकिंग में जहानीखेड़ा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार शर्मा , नितिन तोमर , सुनील कुमार, राजीव मौजुद रहे .

सवांददाता : कपिल श्रीवास्तव