ठंड से बचने के लिए एक शख्स चलती गाड़ी में जलती सिगड़ी पर आग तापता नजर आ रहा है.
दरअसल, इंदौर के इस वीडियो में एक युवक बाइक चला रहा है तो दूसरा युवक बाइक पर पीछे बैठकर सिगड़ी पर आग से हाथ सेंक रहा है. देश का सबसे स्वच्छ शहर ट्रैफिक के अनुशासन में बहुत पीछे है. यह वीडियो इसका सटीक उदाहरण है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो होने के बाद ट्रैफिक एडिशनल डीसीपी ने दावा किया है कि बाइक सवार युवकों के खिलाफ यातायात नियम उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी. बाइक सवार युवकों का कहना है कि ठंड बहुत ज्यादा थी. वह जरूरी काम से बाहर निकले थे इसलिए ठंड से बचने के लिए यह तरीका निकाला. युवकों का कहना है कि वे दोनों ही स्टूडेंट्स हैं. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार के वीडियो डालने के लिए युवक ऐसे वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए नियमों का उल्लंघन करते हैं. उन्होंने कहा है कि चलती बाइक पर आग की भट्टी रखकर घूमना नियम विरुद्ध है. बाइक में पेट्रोल रहता है जिससे आगजनी की घटना हो सकती थी.