आँवलखेड़ा (आगरा) । माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के संयुक्त सप्त दिवसीय दिवा शिविर के दूसरे दिन “स्वास्थ्य संरक्षण” लक्ष्य के साथ शिविर का शुभारम्भ किया गया। प्रात: शिविर स्थल पर स्वयंसेविकाओं ने सर्वप्रथम लक्ष्य गीत गाकर शिविर की शुरुआत की तत्पश्चात योग, कुलगीत आदि के बाद डिस्प्ले कार्ड लेकर रैली आँवलखेडा ग्राम में होती हुई पुन: शिविर स्थल पर आई । शिविर के द्वितीय एवं बौद्धिक सत्र में डॉ. मनोरमा यादव ने स्वास्थ्य संरक्षण हेतु आयरन एवं अन्य खनिज लवण की पूर्ति के लिए ध्यान रखने योग्य बातें बताई तथा दैनिक जीवन में ऐसी आदतों का विकास करने हेतु निर्दिष्ट किया जिससे कि सन्तुलित आहार शरीर को मिलता रहे। ग्राम में घर-घर जाकर महिलाओं शिविरार्थियों ने आँवलखेड़ा ग्राम में वयस्क लड़कियों को आयरन टेबलेट निशुल्क बांटी तथा उनको खाने के आवश्यक निर्देश भी दिए । लगभग 70 से अधिक परिवार की महिलाओं को निःशुल्क आयरन टेबलेट वितरित की । शिविशार्थियों के प्रयास एवं जागरुकता अभियान की महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. यशोधरा शर्मा द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने स्वयंसेविकाओं को अपना तथा अपने परिवार एवं आस-पास की महिलाओं का भी ध्यान रखने एवं जागरूक बनाने हेतु प्रोत्साहित किया तथा उन्हें भी आयरन टेबलेट वितरित की गई। शिविर के बौद्धिक सत्र में डा यशपाल चौधरी, डॉ० मनोरमा यादव, सुरेन्द्र कुमार पटेल एवं पूर्व प्रधान दुष्यंत कुमार जी भी उपस्थित रहे। तत्पश्चात स्वयंसेविकाओं को स्वल्पाहार वितरित किया गया । भोजन के उपरान्त स्वयंसेविकाओं ने तृतीय एकदिवसीय शिविर में वाकथन में सम्मिलित होने हेतु तैयारियां पूर्ण की। शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. उमेश कुमार शाक्य एवं डा शुभा सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जितेन्द्र मोहन शर्मा एवं रफीक का भी शिविर संचालन में अत्यधिक योगदान दिया | शिविर पर अनेक ग्रामवासियों के साथ- साथ संदीप ओझा ने भी उपस्थिति दर्ज कराई ।