इस साल 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें PM मोदी सहित पार्टी के सभी महासचिव, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पदाधिकारी शामिल हुए। इससे पहले प्रधानमंत्री ने संसद मार्ग के पटेल चौक से लेकर NDMC कन्वेंशन सेंटर तक 15 मिनट का रोड शो किया।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज भी जारी रहेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमजोर बूथों की पहचान कर उस पर मजबूती से काम करने को कहा। पार्टी ने ऐसे 72 हजार बूथों की पहचान की है।