प्रयागराज-उपकृषि निदेशक किसान सम्मान निधि की 13वी किस्त उन्ही किसानो को दी जायेगी जिनके खाते ekyc तथा एन0पी0सी0आई0 पर आधार कार्ड से पूरी तरह लिंक है,
जनपद प्रयागराज के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कुल लाभार्थी 652905 में से 13वीं किस्त का भुगतान मात्र 431708 किसानों को ही मिल पायेगा इसका बड़ा कारण यह है कि 216347 किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करायी है इसलिये उन्हें 13वीं किस्त से वंचित रहना पड़ेगा। यदि वे 31 जनवरी 2023 से पूर्व अपनी ई-केवाईसी किसी काॅमन सर्विस सेन्टर पर जाकर बायोमैट्रिक विधि से अथवा स्वयं आॅनलाइन करा नहीं लेते तब तक उन्हें अगली किस्त से वंचित रहना पड़ेगा। इसमें तहसील सदर में-8413, बारा-13411, हण्डिया-45150, करछना-41458, कोरांव-13075, मेजा- 23870 तथा सोरांव मेें 44592 किसान सम्मिलित है। इसी प्रकार 84755 किसान ऐसे हैं जिनके आधार उनके बैंक खाते से एन0पी0सी0आई0 पर लिंक नहीं है, जिसे वे स्वयं नहीं कर सकते हैं, इसके लिये उन्हें अपने बैंक शाखा से सम्पर्क करना पड़ेगा। जनपद में 63989 किसान ऐसे हैं जिनकी भूमि का डिजिटलाईजेशन अभी पी0एम0 किसान पोर्टल पर नहीं हो पाया है, ये कृषक भी यदि अपने खतौनी और हिस्सा प्रमाणपत्र उपलब्ध करा देते हैं तो इनकी भूलेख मैपिंग कराकर इन्हें भी लाभान्वित किया जा सकता है। यदि ये उपरोक्त श्रेणी के कृषक 31 जनवरी 2023 तक अपने ई-केवाईसी, एन0पी0सी0आई0 पर आधार की लिंकिंग अथवा भूलेख मैपिंग 31 जनवरी 2023 तक करा लेते हैं तो उन्हें भी 13वीं किस्त में शामिल किया जा सकता है। किसान इस बार इस मुगालते में न रहे कि ई-केवाईसी कराये बिना किस्त मिल सकती है, ऐसा अब नहीं होने जा रहा है। भारत सरकार ने निर्णय ले लिया है कि केवल ऐसे किसानों को ही 13वीं किस्त दी जायेगी जिनके भूलेख, ई-केवाईसी, और एन0पी0सी0आई0 पर आधार से लिंकिंग पूर्ण है।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858