आँवलखेड़ा (आगरा)। स्थानीय माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के तत्वावधान में तृतीय एकदिवसीय शिविर ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता ‘कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ | शिविर का शुभारंभ प्रात: “सड़क सुरक्षा जागरूकता “रैली के साथ हुआ जिसे महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक डॉ. यशपाल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर आँवलखेडा ग्राम के लिए रवाना किया । रैली में डॉ० रेणु दास, डॉ. मनोरमा यादव श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शुभा सिंह के मार्गदर्शन में ग्रामवासियों को ‘हेल्मेट लगाओ जीवन बचाओ’, ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ आदि नारों से सम्पूर्ण ग्राम आँवलखेड़ा को गुंजायमान कर दिया। सड़क पर बिना हेल्मेट बाइक सवारों को हेल्मेट लगाए रखने के फायदे बताते हुए उनसे हेल्मेट की अपील की। साथ ही चारपहिया वाहन में सवार लोगों से भी सीट बेल्ट लगाने का आह्वान किया। ग्राम आँवलखेड़ा में अपने संदेश से लोगों को अवगत कराने हेतु स्वयंसेविकाओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया तथा नारे लगाते हुए पूरे आंवलाखेड़ा ग्राम में भ्रमण करने के उपरान्त रैली महाविद्यालय परिसर में आई जहाँ पर स्वयंसेविकाओं ने बास्केट बॉल कोर्ट के चारों तरफ श्रमदान कर स्वच्छता का कार्य सम्पादित किया। तत्पश्चात शिविर के द्वितीय एवं बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय की डॉ. रेणु दास के द्वारा स्वयंसेविकाओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान की गई जिसके अंतर्गत ज़ेबरा क्रॉसिंग, रेड, ग्रीन एवं यलो लाइट इत्यादि के अलावा पैदल यात्रियों हेतु भी आवश्यक नियम बताए गए। अंत में स्वल्पाहार वितरित कर स्वयं सेविकाओं के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत का मधुर गायन कर शिविर का समापन किया गया। शिविर में श्री जितेन्द्र मोहन शर्मा, एवं रफीक भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 उमेश कुमार शाक्य ने आगरा के सुरसदन में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी के रूप प्रतिभाग किया ।