ज्योतिष्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती इन दिनों छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड की पांचवी कक्षा की किताब का एक पन्ना भरी सभा में फाड़ दिया. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस पन्ने में जो लिखा है उसका विरोध करें, इसकी शिकायत करें. छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 5वीं की पुस्तक में चमत्कार नाम से लिखे पाठ में ठगी को लेकर जो बातें लिखी गई हैं उन बातों को लेकर अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है. कक्षा 5वीं के पाठ 25 में ठगी को लेकर जो लेख लिखा गया है उसका विरोध व्यक्त करते हुए ज्योतिष्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पुस्तक के पन्नों को भरी सभा में फाड़ते हुए इसका विरोध करने कि बात कही, साथ ही उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही.