भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा और आखिरी वनडे 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। दूसरे वनडे के दौरान विराट कोहली का बोल्ड, उनका सेलीब्रेशन और उमरान के लिए फैंस की अपील जैसे कई यादगार मोमेंट्स रहे। कोलकाता के फैंस ने फुटबॉल लीजेंड पेले को याद किया। पेले का लंबी बीमारी के बाद पिछले साल 22 दिसंबर को निधन हो गया था।
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शतक बनाने वाले भारत के विराट कोहली दूसरे वनडे में कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें लाहिरू कुमारा ने 10वें ओवर की दूसरी बॉल शानदार इन-स्विंग डाली। विराट बैकफुट पर खड़े रहकर बोल्ड हो गए। उन्होंने 9 बॉल पर 4 रन बनाए।
श्रीलंका ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर बैटिंग ली। बॉलिंग के दौरान भारत के फील्डर विराट कोहली कई मौकों पर डांस करते नजर आए। उन्होंने मैच के दौरान तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए।
भारत के उमरान मलिक ने पहले वनडे में 156 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी थी। यह भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में सबसे तेज रिकॉर्डेड बॉल थी। दूसरे वनडे में कई फैंस उमरान को सपोर्ट करने पहुंचे। फैंस ने उमरान के सपोर्ट में पोस्टर पर ‘160KMPH लोडिंग…’ लिखा। यानी कि फैंस उनसे अगले मैचों में 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉल फेंकने की उम्मीद कर रहे हैं।
भारत अक्षर पटेल ने मैच में पॉइंट पर खड़े होकर 3 कैच पकड़े। इनमें से 2 उन्होंने डाइव मारकर लिए। 28वें ओवर की पांचवीं बॉल उमरान मलिक ने ऑफ स्टंप पर शॉर्ट ऑफ लेंथ डाली। श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा ने इस पर कट किया। जहां पॉइंट पर खड़े अक्षर ने डाइव मारकर कैच पकड़ लिया।
34वें ओवर की आखिरी बॉल पर फिर उमरान मलिक ने चमिका करुणारत्ने को ऑफ स्टंप पर शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल डाली। करुणारत्ने कट करने गए, लेकिन पॉइंट पर खड़े अक्षर के डाइविंग एफर्ट के बाद वो भी पवेलियन लौट गए। 40वें ओवर में अक्षर ने मोहम्मद सिराज की बॉल पर दुनिथ वेलालगे का भी कैच पकड़ा। उन्होंने मैच में बॉलिंग से एक विकेट लेने के साथ बैटिंग में 21 रन भी बनाए।
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेट कुमार संगकारा भारत और श्रीलंका के बीच मैच देखने कोलकता पहुंचे। उन्होंने ईडन गार्डन स्टेडियम में लगी घंटी को बजाकर मैच शुरू कराया। ईडन गार्डन भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है। 66 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम की स्थापना 1864 में हुई थी। यहां क्रिकेट के कई महत्वपूर्ण मैच खेले गए हैं। इसीलिए यह ऐतिहासिक ग्राउंड कई मायनों में अहम भी है।
भारत-श्रीलंका मैच के दौरान ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले को भी याद किया गया। पेले का दिसंबर 2022 में निधन हो गया था। दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक पेले ने अपने देश को 3 वर्ल्ड कप जिताए हैं। वे 1977 के कोलकाता में भी एक फ्रेंडली मैच खेलने आए थे।
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में हार के साथ ही श्रीलंका के नाम 437 हार हो चुकी हैं। यह वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड है। श्रीलंका के बाद भारत ने 436 और पाकिस्तान ने 419 वनडे हारे हैं।
भारत ने श्रीलंका को 95वां वनडे हराया। एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 95 मैच हराए हैं।